Vayam Bharat

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको पर जानलेवा हमला, सीने और पेट में मारी गोली, हालत गंभीर

स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फिको को गोली मार दी गई है. वह घायल हो गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना राजधानी ब्रैटिस्लावा से लगभग 150 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में हैंडलोवा शहर में हुई. हादसे के बाद पीएम को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया था, जहां से उन्हें अब राजधानी ब्रैटिस्लावा के अस्पताल ले जाया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

Advertisement

रिपोर्ट में कहा गया है कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है. स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको एक गोलीबारी में घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां बताया जा रहा है कि उनका इलाज चल रहा है. गोली चलने के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. सामने आए वीडियो में सुरक्षा बलों को आरोपी को हिरासत में लेते और प्रधानमंत्री फिको को कार में ले जाते भी देखा जा सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रूस समर्थक प्रधानमंत्री को हाउस ऑफ कल्चर के बाहर गोली मारी गई, जहां वह बैठक कर रहे थे. पीएम फिको हाउस के बाहर लोगों से बात कर रहे थे, तभी गोलियां चली. गोली लगते ही वह जमीन पर गिर पड़े.

https://x.com/ShaykhSulaiman/status/1790738625165951134

स्लोवाकियाई की सरकारी मीडिया के मुताबिक, प्रधानमंत्री की सभा में चार गोलियां चलाई गईं, जिसमें एक गोली प्रधानमंत्री को लगी. गोली चलाने वाले संदिग्ध को वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने दबोच लिया. कहा जा रहा है कि गोलियां चलते ही सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और हमलावर को हिरासत में ले लिया.

स्लोवाकिया की राष्ट्रपति ज़ुज़ाना कैपुतोवा ने एक बयान जारी कर हमले की निंदा की है. उन्होंने हमले को “क्रूर” बताया और प्रधानमंत्री फिको के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक के बाद एक गोली चलने की तेज आवाज आई. इसके बाद पुलिस ने गोली चलाने वाले को उसी वक्त हिरासत में ले लिया.

Advertisements