बलरामपुर : ग्राम तालकेश्वरपुर में जमीन विवाद को लेकर आदिवासी ग्रामीणों पर जानलेवा हमला करने वाले उत्तर प्रदेश के 9 आरोपियों को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.यह घटना 11 अगस्त 2025 की सुबह की है, जब पीड़ित रामसाय गोड़ अपने खेत में जोताई कर रहा था.
आरोप है कि उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के सागोबांध गांव से आए कुछ लोग लाठी, डंडा व टांगी जैसे घातक हथियारों से लैस होकर खेत में पहुंचे और यह कहते हुए हमला कर दिया कि यह जमीन उनकी है.हमलावरों ने जातिसूचक गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए प्रार्थी और उसके परिजनों पर हमला कर दिया। इस मामले में थाना सनावल में बीएनएस की धाराएं 191(2), 191(3), 190, 296, 351(2), 115(2), 109(1) एवं एससी/एसटी एक्ट की धाराएं 3(1)(द), (घ), (छ), 3(2-5) के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई.
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम:(1). रामलखन गुप्ता (65 वर्ष),(2). श्यामबिहारी गुप्ता (51 वर्ष),(3). लक्ष्मीनारायण गुप्ता (22 वर्ष),(4). विकास नंद गुप्ता (27),(5).सुनील गुप्ता (35 वर्ष) (6). अंकित कुमार गुप्ता (21 वर्ष),(7). अरविन्द गुप्ता (30 वर्ष),(8). मनोज कुमार गुप्ता (30 वर्ष),(9). रामनारायण गुप्ता (50 वर्ष)सभी आरोपी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के विभिन्न गांवों से संबंधित हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपियों ने साजिश रचकर आदिवासी परिवार पर हमला किया और इसके बाद फरार हो गए थे।
आरोपी श्यामबिहारी गुप्ता और विकास नंद गुप्ता ने फरार आरोपियों को मोबाइल से संपर्क कर उन्हें भगाने में मदद की.
लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने फरार आरोपी अखिलेश गुप्ता के कहने पर 500 रुपये मोबाइल पेमेंट कर फरारी में सहायता की.
अंकित कुमार गुप्ता ने सुनील गुप्ता के लिए अपने नाम से सिम कार्ड लेकर उसे उपलब्ध कराया और गांव से बाहर पहुँचाने में मदद की.
पुलिस ने 22 और 23 अगस्त को विभिन्न स्थानों से सभी 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त बांस का डंडा और मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर के निर्देशन में इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया। मामले में जांच जारी है, और फरार अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. यह घटना आदिवासी समुदाय के खिलाफ भूमि विवादों और बाहरी तत्वों की संलिप्तता की गंभीरता को उजागर करती है.पुलिस प्रशासन की तत्परता से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया है.
Advertisements