इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के कुवारा गांव में एक मामूली घरेलू विवाद ने भयावह रूप ले लिया. पति-पत्नी के बीच हुई मामूली कहासुनी इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने गुस्से में आपा खो बैठी और लोहे की रॉड से अपने ही पति पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हिंसक हमले में पति की एक टांग बुरी तरह से टूट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
पीड़ित की पहचान 33 वर्षीय धीरज कुमार के रूप में हुई है, जो अपनी 25 वर्षीय पत्नी शशि और दो छोटे बच्चों के साथ कुवारा गांव में रहते हैं। सूत्रों के अनुसार, पति और पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी. यह विवाद इतना बढ़ गया कि शशि अपना नियंत्रण खो बैठी और घर में रखी लोहे की रॉड उठाकर धीरज पर ताबड़तोड़ वार कर दिए.
हमले में गंभीर रूप से घायल धीरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी. घायल धीरज को तत्काल डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए भर्ती कर लिया है. बताया जा रहा है कि हमले में धीरज की एक टांग टूट गई है और उन्हें अन्य गंभीर चोटें भी आई हैं.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और पीड़ित धीरज का बयान दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी पत्नी शशि को भी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में शशि ने घटना को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया है, जिससे घटना का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
पीड़ित धीरज की शादी साल 2019 में औरैया जनपद के अजीतमल की रहने वाली शशि से हुई थी.
उनके दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 5 वर्ष और 3 वर्ष है. धीरज के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका है और उनका एक भाई है, जो उनसे अलग रहता है. ऐसे में, इस घटना के बाद बच्चों की देखभाल को लेकर भी चिंताएं बढ़ गई हैं. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इस मामले को घरेलू हिंसा का मानते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पीड़ित के बयान और घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आगे की जांच की जा रही है.