जानलेवा गेम! Free Fire में हारा 3 हजार रुपये तो सातवीं के छात्र ने लगाई फांसी

इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां 13 वर्षीय छात्र ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने के बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुरुआती जांच में सामने आया है कि छात्र ने लोकप्रिय ऑनलाइन फ्री फायर गेम में 3 हजार रुपए गंवा दिए थे। उसे डर था कि परिजन इस बात पर नाराज होंगे। इसी तनाव के चलते उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। एमआइजी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलता था अकलंक

घटना गुरुवार रात अनुराग नगर की है। ऑटो मोबाइल कारोबारी अंकेश जैन 13 वर्षीय अकलंक को स्वजन एलआइजी चौराहा स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित किया और पुलिस को सूचना दी। टीआइ सीबी सिंह के मुताबिक अकलंक सातवीं कक्षा में पढ़ता था। उसके ताऊ आशीष जैन ने पुलिस को बताया वह मोबाइल में ऑनलाइन गेम खेलता था। मोबाइल वाईफाई से कनेक्ट था।

गेम खेलने के दौरान 3 हजार रुपये कट गए

गुरुवार को फ्री फायर गेम खेलने के दौरान 3 हजार रुपये कट गए। उसकी मां अपूर्वा का डेबिट कार्ड गेमिंग आईडी में एड किया हुआ था। रुपये गवांने के बाद मां को इसके बारे में जानकारी लगी थी। उसको फटकार का डर सताने लगा था। रात में वह चुपचाप रूम में गया और फांसी लगा कर जान दे दी। काफी देर तक नजर न आने पर दादा रूम में गए तो पता चला। स्वजन तत्काल उसको निजी अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।

एक दिन पहले ही बच्चे का जन्मदिन मनाया

अकलंक शहर के बड़े स्कूल में पढ़ता था। आशीष के मुताबिक 30 जुलाई को ही बच्चे का जन्मदिन मनाया गया था। वह बहुत खुश था। बच्चा कभी-कभी ही गेम खेलता था। माता-पिता को भी इसकी जानकारी थी। डेबिट कार्ड से रुपये कटने के बाद वह डर गया और उसने फांसीलगा ली।

Advertisements
Advertisement