उत्तर प्रदेश के अमेठी में सोशल मीडिया पर लोकप्रिय होने की चाहत युवाओं को जान जोखिम में डालने पर मजबूर कर रही है. अमेठी कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित बावली का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक युवक गहरे कुएं के किनारे खड़ा होकर और कुएं में लटककर रील बनाता नजर आ रहा है. यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हैं.
ग्रामीणों का कहना है कि रामनगर बावली पर अक्सर कुछ युवक इकट्ठा होकर खतरनाक स्टंट करते हैं. शाम होते ही यहां बाइक और मोबाइल कैमरों के साथ युवक पहुंच जाते हैं और अपनी जान हथेली पर रखकर करतब करते हैं. इसके बाद इन वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाता है. ग्रामीणों ने चिंता जताई है कि इस तरह की लापरवाही कभी भी बड़ी दुर्घटना को जन्म दे सकती है. कई बार राहगीरों और बच्चों को भी इससे खतरा बना रहता है.
लोगों ने प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगाई जाए और बावली के आसपास गश्त बढ़ाई जाए, ताकि युवाओं को रोका जा सके. स्थानीय लोगों का कहना है कि सोशल मीडिया की सनक में आजकल युवाओं की एक बड़ी संख्या जान जोखिम में डाल रही है.
इस पूरे मामले पर अमेठी कोतवाली प्रभारी रवि सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो संज्ञान में लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. साथ ही जो भी युवक इस तरह की खतरनाक हरकतों में शामिल पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि वे ऐसी घटनाओं की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते हादसों को रोका जा सके.