Vayam Bharat

लाड़ली बहनों को सावन माह में मिलेंगे ₹250 एक्स्ट्रा, रक्षाबंधन से पहले बहनों को CM मोहन यादव ने दी बड़ी सौगात

रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाड़ली बहनों के लिए बड़ी सौगात का ऐलान किया है. कैबिनेट बैठक में फैसला किया गया कि सावन माह में हर लाड़ली बहन के खाते में 250 रुपए डाले जाएंगे. यह राशि अब आने वाली 1 अगस्त को लाड़ली बहनों के खाते में आएगी.

Advertisement

मुख्यमंत्री मोहन यादव कैबिनेट बैठक में कहा कि भारतीय संस्कृति में सावन माह का विशेष महत्व है. सावन माह में प्रत्येक लाड़ली बहन के खाते में आने वाली एक तारीख को 250 रुपए भेजे किए जाएंगे. यह राशि प्रतिमाह जारी होने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी. लाड़ली बहनों को प्रतिमाह जारी होने वाले 1250 रुपए पूर्वानुसार उनके खाते में जारी किए जाएंगे. यानी कुल मिलाकर अगस्त महीने में लाड़ली बहनों के खाते में सरकार 1500 रुपए डालेगी. इसके अलावा, मुख्यमंत्री यादव ने जनप्रतिनिधियों से रक्षाबंधन के पर्व पर सावन माह में अपने-अपने क्षेत्र की बहनों से राखी बंधवाने का आह्वान भी किया.

हर साल मिलते हैं 15000 रुपये
मध्य प्रदेश में लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं को शुरुआत में हर महीने 1,000 रुपये देने की शुरुआत हुई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छह महीने बाद ही इस राशि को बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति महीने कर दिया था. इस हिसाब से देखें तो सालाना महिलाओं को 15,000 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है.

Advertisements