जसवंतनगर : होमगंज मोहल्ला तकिया में बुधवार सुबह भीषण ठंड के चलते 70 वर्षीय श्रीमती असलूमन की मौत हो गई। मृतिका अपने बच्चों के साथ रहती थीं और आर्थिक रूप से बेहद कमजोर थीं.बताया गया है कि ठंड से बचने के लिए उनके पास पर्याप्त गर्म कपड़े और साधन नहीं थे.
स्थानीय लोगों सतेंद्र कुमार, रामबाबू, परवीन, सुखवीर और गौरव ने बताया कि मृतिका पॉलिथीन के सहारे अपना जीवन बिता रही थीं.उनके बच्चों कवीर, नसरुद्दीन, मुस्तकीन और शहाबुद्दीन ने बताया कि सुबह करीब 9 बजे वह नहाने के बाद अचानक बेसुध हो गईं. तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी गई और एम्बुलेंस द्वारा उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
स्थानीय पूर्व सभासद ऋषिकांत तथा वार्ड सभासद मोहनी दूबे उनके प्रतिनिधि अनिरुद्ध दुबे का कहना है कि प्रशासन ने ठंड के दौरान गरीबों की सहायता के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए.ऊन्होने मांग कि सरकार गरीब परिवारों को गर्म कपड़े और आश्रय प्रदान करने की व्यवस्था करे ताकि इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.