अमेठी : जिले मे पेट दर्द की शिकायत के बाद मेडिकल स्टोर से लाई दवा खिलाने के कुछ घंटे बाद युवती की मौत हो गई.परिजनों ने मेडिकल स्टोर के डॉक्टर पर गलत दवा देने का आरोप लगाया है.मामला बढ़ने के बाद सीएमओ ने मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम का गठन किया है.फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने मृतका के परिजनों से मुलाकात की.
दरअसल यह पूरा मामला बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के महोना पश्चिम स्थित कुड़वा मजार गांव का है जहां के रहने वाले राम भवन गौतम की 26 वर्षीय बेटी मनीषा गौतम का पिछले चार सालों से इलाज चल रहा था.21 जुलाई की सुबह अचानक उसके पेट में दर्द शुरू हो गया जिसके बाद परिजन केजीएन मेडिकल सेंटर से दवा लेकर आये दवा खिलाने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई.
परिजनों ने मेडिकल स्टोर संचालक डॉक्टर सलमान खुर्शीद पर गलत दवा देने का आरोप लगाया.युवती की मौत के बाद परिजनो ने शव का अंतिम संस्कार नही किया.परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.वही मामला बढ़ने के बाद सीएमओ अंशुमान सिंह ने एडिशनल सीएमओ राम प्रसाद और पीके उपाध्याय की दो सदस्यीय टीम का गठन जांच के लिया किया.भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने भी मृतका के घर जाकर परिजनों से मुलाकात करते हुए मामले की जानकारी ली.