प्यार करने की सजा मौत! बेटी का घोंटा गला, शव को टुकड़ों में काटा, भट्ठी में जलाया…कातिल पिता की कहानी

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र में रूह कंपा देने वाली वारदात सामने आई है. यहां डुमरी गांव में एक युवती को प्यार करने की सजा अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पिता नरेश पंडित ने अपनी ही नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. वहीं, पुलिस ने आरोपी पिता को अरेस्ट कर लिया है.

Advertisement

आरोपी पिता ने पहले घर पर पार्टी का आयोजन किया. पार्टी में डीजे का इंतजाम था. तेज आवाज में एक तरफ डीजे बज रहा था तो वहीं हैवान पिता इतना गुस्से में था कि बेटी का पहले गला घोंटा, फिर शव को टुकड़े-टुकड़े कर दिया. इसके बाद भट्टी में शव के टुकड़ों को डालकर जला दिया. डीजे की तेज आवाज से किसी को भनक तक नही लगी.

पुलिस ने आरोपी को किया अरेस्ट
24 अप्रैल को इस वारदात को अंजाम दिया गया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपी पिता को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दिया गया. युवक और युवती के पिता एक ही गांव के अलग-अलग वार्ड के पार्षद हैं. घटना के बाद गांव मे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं.

घटना का खुलासा तब हुआ, जब गांव के चौकीदार अनिल कुमार को वारदात की भनक लगी. उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मुशहरी थानेदार को पूरी जानकारी दी. इसके आधार पर युवती के पिता के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का मामला दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल करते हुए अन्य आरोपियों के नाम भी बताए हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ग्रामीणों ने बताया कि युवती का गांव के मिथुन कुमार से प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों एक-दूसरे से मिलते जुलते थे. फोन पर भी खूब बातें होती थी. घरवाले विरोध भी किए. दोनों प्यार में इस कदर पागल हो गए कि घर से भागने का प्लान बना डाला. मार्च में घर छोड़ कर दोनों भाग गए. बेटी के भाग जाने से पिता काफी नाराज थे. सामाजिक और पुलिसिया दबाव पर लड़के के पिता ने दोनों को 19 मार्च को पुलिस के समक्ष लाया.

भट्ठी में जलाया शव
थाने पर बंध पत्र पर युवती को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया गया. इसके बाद भी दोनों फोन पर घंटों बात करने लगे. इसकी भनक लगते ही पिता ने आपा खो दिया. प्रेम प्रसंग पिता को नागवार गुजरा और ऑनर किलिंग का प्लान बना डाला. 24 अप्रैल की शाम आरोपी के घर पर डीजे और पार्टी का माहौल था. इसी दौरान किशोरी की हत्या की गई. वारदात को अंजाम देने के बाद शव को घर के पीछे भट्ठी में फूंक दिया. यह पूरी योजना बेहद शातिराना ढंग से रची गई थी.

ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि प्रेम प्रसंग में पिता ने पुत्री की हत्या कर दी. आरोपी पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. अन्य सहयोगियों की भी तलाश जारी है. इस हृदयविदारक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है.

Advertisements