बरेली में मोहब्बत पर मौत का साया! रिफा का वीडियो वायरल – कहा, मुझे और विष्णु को मार देंगे

बरेली : मेरा नाम रिफा है मैंने विष्णु से अपनी मर्जी से शादी की है। मेरे चाचा जाकिर और जाबिर ने मेरी हत्या के लिए सुपारी दी है इन लोगों से हमें बहुत ज्यादा खतरा है इन लोगों ने हमारे पीछे गुंडे लगा रखे हैं विष्णु और मेरी जान को बहुत ज्यादा खतरा है यह लोग हमें जान से मारना चाहते हैं ।मेरे परिवार के और भी लोग हैं जिनका नाम वाजिद, तालिब ,आजाद ,इकबाल, रईस अहमद ,रफीक उर्फ भूरा ,सफीक अहमद यह लोग हमें जान से मारना चाहते हैं.”

Advertisement

 

यूपी के बरेली में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है जहां एक मुस्लिम महिला युवती ने एक हिंदू युवक से शादी कर ली है.जिसके बाद उसकी जान का खतरा बना हुआ है दोनों युवक युवती एक ही कॉलोनी में रहने वाले हैं और कई सालों से एक दूसरे से मोहब्बत करते हैं.

 

बरेली की रिफा ने धर्म परिवर्तन कर विष्णु से साथ शादी कर ली है मामला दो समुदाय का होने की वजह से रिफा के पेरेंट्स शादी से तैयार नहीं थे युवती का आरोप है कि उसके और उसके पति की जान को खतरा है रिफ़ा ने अपने मां-बाप और चाचाओं से जान का खतरा बताया है उसने वीडियो वायरल कर कहा है कि उसके चाचा ने उसकी हत्या की सुपारी दी है वह लोग खुद भी उसका पीछा कर रहे हैं.

 

 

रिफा ने बताया कि विष्णु और उसके परिवार वालों को फसाया जा रहा है जबकि मैं बालिग हूं और अपनी मर्जी से विष्णु के साथ शादी की है उसने कहा मै विष्णु से बहुत प्यार करती हूं मैं विष्णु के साथ बहुत खुश हूं मेरे चाचा बहुत दबंग है वह मेरी हत्या कर देंगे मैं बहुत डरी सहमी हुई हूं मेरी और मेरे पति खौफ में छुपकर कर रह रहे है.

 

सुभाष नगर के करेली की रहने वाली है युवती

 

20 साल की रिफा बरेली के सुभाष नगर थाना क्षेत्र के करेली की रहने वाली है उसने अपने पड़ोस के रहने वाले विष्णु शादी की है जिसके बाद दोनों समुदाय में तनाव बना हुआ रीफा ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है वही इस मामले में सुभाष नगर थाने में रिफा के परिजनों ने विष्णु और उसके परिवार वालों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस युवक और युवती की तलाश कर रहीयुव.त

Advertisements