छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में रविवार रात सड़क हादसे में दो दोस्तों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ, जब सड़क पर बिना किसी संकेत के खड़ी पिकअप से उनकी बाइक जा टकराई। घटना जूटमिल थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार, पटेलपाली निवासी पंकज महंत (21) और उसका साथी समीर दास बैरागी (19) रविवार रात करीब 9.30 बजे कलश यात्रा देखने रायगढ़ जा रहे थे। रास्ते में पटेलपाली मंडी के पास हल्की बारिश और अंधेरे के बीच सड़क पर खड़ी पिकअप दिखाई नहीं दी। बिना सिग्नल खड़ी पिकअप से उनकी बाइक जोरदार तरीके से टकरा गई।
डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित किया
टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पंकज के सिर, माथे और शरीर के कई हिस्सों पर गहरी चोट आई। हादसे की खबर पर आसपास के लोग और पंकज के परिजन मौके पर पहुंचे। डायल 112 की मदद से घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक पढ़ाई छोड़कर मजदूरी का काम करते थे। फिलहाल पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पिकअप चालक की लापरवाही को लेकर मर्ग कायम कर आगे की जांच की जा रही है।