चलती-फिरती मौत: बाइक में छिपे सांप ने उतारते ही डस लिया,चालक गंभीर

सीधी : जिले के ग्राम हड़बड़ों में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां मोटरसाइकिल में छिपे एक जहरीले सांप ने अधेड़ व्यक्ति को डस लिया. घटना गुरुवार शाम करीब 7 बजे की है, जब ग्राम हड़बड़ों निवासी राजकुमार सिंह चौहान अपनी बाइक से ग्राम दाढ़ी पहुंचे थे. उन्होंने जैसे ही बाइक का स्टैंड लगाया, अचानक उनके पैर में तेज जलन महसूस हुई. जब उन्होंने देखा तो पता चला कि एक जहरीला सांप उनके पैर में काट चुका था, जो संभवतः उनकी मोटरसाइकिल के अंदर छिपा हुआ था.

Advertisement

सांप के काटते ही राजकुमार सिंह की तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तुरंत जिला अस्पताल, सीधी लाया गया. अस्पताल में मौजूद डॉक्टर राकेश कोल ने बताया कि राजकुमार सिंह की हालत अब स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उनका इलाज जारी है, और चिकित्सकों की निगरानी में रखा गया है.

इस घटना ने ग्रामीणों के बीच दहशत फैला दी है. विशेषज्ञों के अनुसार, बारिश या गर्मी के मौसम में सांप अक्सर छायादार और संकरी जगहों में छिप जाते हैं. ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की जरूरत है, खासकर उन गाड़ियों की जांच करनी चाहिए जो लंबे समय तक खुले में खड़ी रही हों. इस घटना ने एक बार फिर सावधानी बरतने की सीख दी है ताकि इस तरह की दुर्घटनाओं से बचा जा सके.

Advertisements