मिर्ज़ापुर: जिले केहलिया थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग पर महूगढ़ गांव में बकरी चरा कर घर जा रही महिला को बाइक के धक्के से हुई मौत के बाद पति ने गुरूवार को लापरवाही पूर्वक बाइक चलाने का एक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया था जो बाद में समाप्त हुआ है.
बताते चलें कि हलिया थाना क्षेत्र के महूगढ़ गांव निवासी संतोष की 40 वर्षीय पत्नी शांती घर से सिवान में बकरी चराने गई थी कि बुधवार शाम को बकरी चरा कर वापस आ रही थी जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग के महूगढ़ गांव के पास पहुंची की सामने से बाइक से आ रहे गाँव निवासी ने लापरवाही पुर्वक बाइक चलाते हुए पत्नी को धक्का मार दिया जिससे पत्नी की सडक पर गिर कर मौत हो गई.
मृतक महिला के पति की तहरीर पर पुलिस लापरवाही पुर्वक बाइक के धक्का मारने से हुई मौत का मुकदमा दर्ज कर जांचपडताल में जुट गयी है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला की मौत के बाद पति के तहरीर पर एक ब्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल की जा रही है.