Vayam Bharat

भिलाई में बीएसपी के पूर्व डीजीएम की मौत या हत्या! संदिग्ध अवस्था में घर में मिली लाश

भिलाई: बीएसपी के पूर्व डीजीएम की संदिग्घ अवस्था में सड़ी गली लाश मिली है. स्मृतिनगर चौकी प्रभारी पुरषोत्तम कुर्रे ने बताया कि बीएसपी के मैत्रीबाग के प्रभारी रहे पूर्व डीजीएम की तरविंदर सिंह क्षत्रीय (68 वर्ष) की लाश मिली है. वह चौहान टाउन जुनवानी में रहते थे. तरविंदर सिंह की लाश उनके घर के बेडरूम में जमीन पर पड़ी मिली. घर में वह अकेले रहते थे. उनका बेटा पाटन के पेंड्री गांव में रहता है जबकि दूसरी पत्नी अपनी बेटी के साथ रिसाली में रहती है.

Advertisement

मोबाइल में सीसीटीवी फुटेज से पिता की मौत का चला पता: गुरुवार को आखिरी बार मृतक की अपने बेटे से बात हुई थी. इसके बाद लगातार कॉल करने के बाद भी बात नहीं हो पा रही थी. कई बार फोन करने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर मृतक के बेटे ने रविवार को मोबाइल पर घर में लगा सीसीटीवी फुटेज देखा तो बेडरूम में पिता जमीन पर पड़े हुए थे. शरीर में कई हलचल नहीं थी. इसके बाद वह घर पहुंचा. किसी तरह से घर का दरवाजा खोलकर बेडरूम में गया तो पिता का शव पड़ा मिला. मौत हुए कई घंटे बीत चुके थे इस वजह से कमरे में बदबू फैल गई थी.

पूर्व डीजीएम की मौत का नहीं हुआ खुलासा: बेटे ने पुलिस को फोन किया. सूचना के बाद स्मृतिनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची. पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सुपेला स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल भेजा गया.तरविंदर सिंह क्षत्रीय की मौत दो दिन पहले होने को लेकर पुलिस आशंका जता रही है. हालांकि मौत कैसे हुई इसका कारण स्पष्ट नहीं है.

Advertisements