सड़क किनारे मौत का गड्ढा, वैन गिरी, छह गंभीर रूप से घायल

 

Advertisement

उत्तर प्रदेश :  श्रावस्ती जिले के भिनगा सेमरी मार्ग पर अंधरपुरवा गांव के निकट एक वैन खड्ड में उतर गई. घटना में वैन सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ,घायलों का जिला चिकित्सालय भिनगा में इलाज चल रहा है.

एक संस्था के छह कार्यकर्ता इकौना से भिनगा आ रहे थे.इसी दौरान कानपुर के जूही क्षेत्र निवासी वैन चालक नीतू मिश्रा (40) को झपकी आ गई और ग्राम अंधरपुरवा के निकट वैन मार्ग किनारे खड्ड में उतर गई.

वाहन सवार लखनऊ के आलमबाग निवासी खुशी (27), कानपुर के जूही क्षेत्र निवासी संगीता मिश्रा (45), राघवेंद्र मिश्रा (51), इकौना नगर के मोहल्ला कैलाशपुर बनकट निवासी पतीराम (50) व नैना (18) गंभीर रूप से घायल हो गईं। चालक की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को जिला चिकित्सालय भिनगा पहुंचाया गया। जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है.

Advertisements