बरेली : जिले में अलग-अलग जगह पर दो सड़क हादसों में दो परिवारों की खुशियां उजाड़ दी. बदायूं जिले के रहने वाले ट्रक चालक की मीरगंज हाईवे पर मौत हो गई जबकि भोजीपुरा फ्लाईओवर पर एक गाड़ी पलटने से बीएससी के छात्र विशाल की जान चली गई और इको मे बैठे सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए मृतकों के घरों मे मौत की सूचना मिलने पर कोहराम मचा हुआ है.
पहली घटना थाना मीरगंज हाईवे पर हुई जहां बदायूं जिले के थाना उझानी के गांव अब्दुल्लागंज निवासी 30 वर्षीय अरविंद अपने ट्रक से गाजियाबाद से बरेली के लिए परचून का सामान लेकर जा रहे थे शनिवार को जब वो मीरगंज फ्लावर पर पहुंचे तो अचानक हुए हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद खुलवाया. पुलिस ने अरविंद की जेब में से मिले जरूरी दस्तावेजों के आधार पर उनके परिवारों को सूचना दी मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया पत्नी तान्या का रो रो के बुरा हाल है.
अरविंद अपने दो छोटे बच्चों के साथ परिवार की पूरी जिम्मेदारी संभालते थे और ट्रक चलाकर घर का खर्चा चलाते थे. दूसरा हादसा थाना भोजीपुरा क्षेत्र में हुआ जहां एक इको गाड़ी के पलटने से 20 वर्षीय विशाल की मौत हो गई और सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पीलीभीत जिले के थाना बिलसंडा के गांव पहाड़गंज निवासी विशाल अपने फुफेरे भाई अमित की शादी में शामिल होने के बाद दोस्तों के साथ इको गाड़ी में सवार होकर गांव लौट रहे थे इको भोजीपुरा फ्लाईओवर पर नियंत्रित होकर पलट गई हादसे मे विशाल की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इको में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही मौत की खबर विशाल के घर पहुंची परिवार में कोहराम मच गया. विशाल बीएससी का छात्र था और चार भाई बहनों में दूसरे नंबर का था उसकी मां राजकुमारी अपने बेटे की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गई उसको यकीन नही हो रहा था कि उसका बेटा अब इस दुनिया में नही है.
है।