सुपौल : सुपौल में एनएच पर एक बार फिर मौत का तांडव देखने को मिला है जहां अलग-अलग सड़क हादसे में दाे युवक समेत एक वृद्ध की जान चली गई है, जिससे मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं मृतक के गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है.
पहली घटना सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड की है. नेशनल हाइवे-27 पर फारबिसगंज से दरभंगा की ओर जा रही एक अनियंत्रित पिकअप वाहन ने गढ़िया गांव के पास एक वृद्ध व्यक्ति को रौंद दिया. घटना में वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने हाइवे को जाम कर दिया, जिससे करीब तीन घंटे तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं और आवागमन पूरी तरह ठप हो गया.
जानकारी अनुसार मृतक की पहचान गढ़िया गांव निवासी करीब 60 वर्षीय शुकल मुखिया के रूप में हुई है. इधर दुर्घटना के बाद मृतक के परिजनों में मातमी सन्नाटा पसर गया है. पुलिस ने बताया कि पिकअप को बरामद कर लिया गया है और चालक की तलाश जारी है. वहीं भीमपुर थाना क्षेत्र के जीवछपुर पंचायत वार्ड संख्या चार स्थित एसएच 91 पर दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने टक्कर में दो युवक की मौत हो गई. हादसे में एक की मौत घटनास्थल पर हो गई.
जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान ठुठी पंचायत के चापिन गांव वार्ड संख्या छ: निवासी झोली राय का 49 वर्षीय पुत्र सुभाष राय और बेलागंज वार्ड संख्या 15 निवासी बद्री साह का 21 वर्षीय पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है.
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया है. इस संदर्भ में पूछने पर भीमपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडेय ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सुपौल सदर अस्पताल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.