सड़क पर मौत का जाल : NH-135 पर आवारा पशुओं से टकराकर बाइक सवार की मौत

मऊगंज : रीवा-मिर्जापुर मार्ग पर बने पलिया दुवान ओवरब्रिज के पास गुरुवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.रात लगभग 9.30 बजे हुई इस दुर्घटना में मझिगवां निवासी पुष्पेंद्र सिंह गहरवार उर्फ पिंटू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक काले रंग की पल्सर बाइक (MP17 ZG 7944) से रीवा से हनुमना लौट रहे थे, तभी अचानक सामने आए आवारा पशुओं से उनकी टक्कर हो गई. हादसे की भयावहता ऐसी थी कि स्थानीय लोग घटनास्थल पर स्तब्ध रह गए.

 

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दुर्घटना का कारण ओवरब्रिज पर आवारा पशुओं की मौजूदगी है, हालांकि कुछ ने अन्य वाहन से टक्कर की भी संभावना जताई.हादसे की सूचना पर लौर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को सिविल अस्पताल मऊगंज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने पुष्पेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया.

यह हादसा अकेला नहीं है, बल्कि ओवरब्रिज के पास इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं.स्थानीय लोग बताते हैं कि NH-135 पर पलिया दुवान ओवरब्रिज कई निर्दोष लोगों की जिंदगी लील चुका है.इसके पीछे दो बड़ी लापरवाहियां जिम्मेदार मानी जा रही हैं –

1. आवारा पशुओं की रोकथाम न होना.

2. ओवरब्रिज क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट्स का अभाव.

ग्रामीणों और राहगीरों का कहना है कि प्रशासन और संबंधित विभाग की अनदेखी के कारण यह ओवरब्रिज हादसों का अड्डा बन चुका है.लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सुरक्षा इंतजाम पुख्ता नहीं किए गए तो वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

Advertisements
Advertisement