उदयपुर : जिले के मावली क्षेत्र स्थित रिक्को गुडली औद्योगिक क्षेत्र में मोदी केमिलक्स फैक्ट्री में काम करने आए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक की पहचान रामलाल गाडरी के रूप में हुई है, जो मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे अपनी गाड़ी भरवाने फैक्ट्री आया था, जिसके बाद उससे संपर्क नहीं हो पाया.देर शाम परिजनों को उदयपुर के एमबी अस्पताल से फोन आया कि रामलाल की मृत्यु हो गई है और शव फैक्ट्री के कर्मचारी लेकर आए हैं.
इस सूचना के बाद परिजन रात में फैक्ट्री पहुंचे, लेकिन वहां कोई मौजूद नहीं था.फैक्ट्री मालिक और मुनीम के फोन भी बंद मिले.बुधवार सुबह परिजन, समाजजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में फैक्ट्री के बाहर जुटे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए. सभी की मांग है कि फैक्ट्री मालिक को मौके पर बुलाया जाए और घटना की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
घटना की सूचना मिलते ही मावली विधायक पुष्करलाल डांगी और भाजपा नेता कुलदीप सिंह चुंडावत मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बातचीत की.मौके पर डबोक, घासा और फतहनगर थाना प्रभारियों सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है, जो स्थिति को नियंत्रण में रखने का प्रयास कर रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है.परिजनों ने मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने और फैक्ट्री मालिक की जिम्मेदारी तय करने की मांग की है.इलाके में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है.