छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने पद्मश्री वैद्यराज हेमचंद मांझी समेत 6 लोगों के लिए मौत का फरमान जारी किया है.उन पर आरोप है कि, ये सभी माइंस की दलाली और पुलिस कैंप का समर्थन कर रहे हैं.कब तक गांव के बाहर रहोगे. इन्हें जनअदालत में मौत की सजा दी जाएगी.
नक्सलियों की पूर्व बस्तर डिवीजन कमेटी ने नारायणपुर के धौड़ाई के पास यह पर्चा फेंका है.जिसमें लिखा है कि, आमदाई खदान का समर्थन और मदद करने वालों को मौत की सजा दी जाए.जिसमें वैद्यराज हेमचंद मांझी, सरपंच हरिराम मांझी, नारायण नाग, तिलक बेलसरिया, परिवहन संघ अध्यक्ष शरद और रामेश्वर बघेल दलाल शामिल है.
सभी को माइंस का बताया दलाल
पर्चा में लिखा है कि, यह पुलिस कैंप और माइंस का समर्थन करते हैं. कब तक गांव से बाहर रहोगे.इन सभी को जनअदालत में मौत की सजा दी जाएगी. सागर साहू के जैसी इनको मौत दी जाएगी। वहीं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव से पहले नक्सलियों के इस धमकी भरे पर्चे के बाद सभी में दहशत है.ऐसा बताया जा रहा है कि पुलिस पर्चे की जांच कर रही है