मछली के जाल में मौत का करंट, बुजुर्ग की दर्दनाक मौत, तीन आरोपी गिरफ्तार

सिंगरैली : जिले के चितरंगी थाना क्षेत्र के गुलहरिया गांव में मछली मारने के लिए नाले में बिछाये गये करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई थी. जनवरी माह में हुई घटना में वृद्ध धनपथ उर्फ बड़कू साकेत 55 साल की मौत के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया था.

Advertisement

मर्ग की जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पता चला वृद्ध की मौत करंट से हुई है. लिहाजा पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया. मामले की जांच में पुलिस ने पाया कि नाले में मछली मारने के लिए शिवकुमार साकेत 22 साल, बिनेस साकेत 20 साल और बाबूलाल सिंह 35 साल तीनों निवासी गुलहरिया ने करंट बिछाया था.

जिसकी जानकारी मृतक को नहीं थी और वह जब नाले की तरफ गया तो करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी सुधेश तिवारी ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया है. नदी-नालों में लगायें करंट चितरंगी क्षेत्र में सोन, गोपद जैसी प्रमुख नदियां बहती हैं, प्रमुख नदियों के अलावा कई नाले और तालाब भी है, जिनमें लोग मछली मारने के लिए करंट लगाते हैं.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि नदी, नालों और तालाबों में करंट न लगायें. अगर कोई करंट लगाता है तो उसके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जायेगी. पुलिस तालाबों और नदियों के किनारे जांच कर मिले करंट के तारों को जब्त किया है.

Advertisements