मऊगंज में सड़क पर मौत का तांडव! दो अलग-अलग हादसों से दहला इलाका, कई लोग घायल

मऊगंज :  जिले में रविवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों ने क्षेत्र को दहला दिया.पहला हादसा गुढ़ तिराहा मार्ग पर हुआ, जहां बाइक फिसलने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं दूसरा हादसा बहुती गांव के पास हुआ, जहां एक बाइक सवार को पीछे से तेज रफ्तार फोर व्हीलर ने टक्कर मार दी। दोनों घटनाओं में कुल तीन लोग घायल हुए हैं.

Advertisement

 

पहली घटना में प्रिंस पांडेय और पवन केवट नामक युवक, जो मुदरिया चौबान थाना क्षेत्र के निवासी हैं, निजी कार्य से सीतापुर गए थे.लौटते समय उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गुढ़ तिराहा मार्ग पर फिसल गई और सड़क से दूर गड्ढे में जा गिरी। हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और एम्बुलेंस बुलवाई.घायलों को पहले मऊगंज सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें गंभीर स्थिति को देखते हुए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज, रीवा रेफर कर दिया गया.

 

इसी दिन बहुती गांव के पास भी एक दर्दनाक हादसा हुआ। बबुरा दरामनगंज (उत्तर प्रदेश) निवासी अभिषेक सिंह अपनी पत्नी को सीधी जिले के ससुराल छोड़कर लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी.टक्कर के कारण बाइक सड़क पर फिसल गई और अभिषेक घायल हो गए। उन्हें भी पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisements