बिलासपुर में पानी की टंकी तोड़ रहे जेसीबी पर मलबा गिर गया। हादसे में जेसीबी चालक घायल हो गया, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना सिलपहरी इंडस्ट्रियल एरिया में अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर के पीछे हुई, जहां सीएसपीडीसीएल की जमीन पर अलॉटमेंट के बाद कारखाना खोलने की तैयारी चल रही है.
जानकारी के मुताबिक, सिलपहरी इंडस्ट्रियल एरिया में अग्रवाल इंफ्रास्ट्रक्चर के पीछे सीएसपीडीसीएल की जमीन पर अलॉटमेंट के बाद कारखाना खोलने की तैयारी चल रही है. यहां जमीन को समतलीकरण करने के साथ ही पुरानी पानी टंकी को तोड़ा जा रहा है. पानी टंकी के दो पाए को तोड़ने के बाद जेसीबी का चालक तीसरे पाए को तोड़ने का प्रयास कर रहा था.
इसी समय पानी टंकी का पूरा मलबा जेसीबी पर ही भरभराकर गिर गया. ऐसे में यहां काम करा रहे लोगों ने मलबा हटाकर जेसीबी के अंदर से चालक को बाहर निकाला, और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा. घायल ड्राइवर का नाम नीरज बताया जा रहा है. घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सिरगिट्टी पुलिस मामले की जांच में जुटी है.