Left Banner
Right Banner

चंदौली में कर्ज के बोझ ने ली जान: फाइनेंस कंपनी की धोखाधड़ी से परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या!

 

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चतुर्भुजपुर इलाके में सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली. जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मृतक, पदमकांद खरवार उर्फ घंटु (48), अपनी पत्नी साधना और तीन बच्चों के साथ किराए के मकान में रहता था। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

घटना की सूचना पर पहुंची मुगलसराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी साधना ने आरोप लगाते हुए बताया कि सेमी फाइनेंस कंपनी से लोन लेने के बाद कुछ लोगों ने लोन की राशि हड़प ली.

जबकि किस्त चुकाने की जिम्मेदारी उनके ऊपर डाल दी गई. इसी कर्ज के दबाव में पदमकांद दो दिनों से मानसिक तनाव में थे और इसी दबाव ने उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Advertisements
Advertisement