Vayam Bharat

बिगड़ गया बिहार में प्रशांत किशोर की ‘जनसुराज’ का डेब्यू, उपचुनाव में ऐसा हुआ हाल

बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कराए गए जिसके आज नतीजे आ गए हैं. इन चारों सीटों में रामगढ़, तरारी, बेलागंज और इमामगंज की सीट शामिल है. चारों सीटों पर एनडीए ने अपना कब्जा जमा लिया है. 2 सीटों पर बीजेपी तो एक सीट पर जेडीयू और एक सीट पर जीतनराम मांझी की हम पार्टी ने जीत का परचम लहरा दिया है. वहीं तेजस्वी यादव की आरजेडी और कांग्रेस का गठबंधन चारों खाने चित हो गया है. इस उपचुनाव की खास बात थी कि पहली बार रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी चुनावी मैदान में थी.

Advertisement

नतीजों से पहले प्रशांत किशोर की पार्टी का खूब शोर भी था लेकिन रिजल्ट में कुछ नजर नहीं आया. प्रशांत किशोर की पार्टी के तीन उम्मीदवारों को बुरी हार का सामना करना पड़ा है. जबकि एक उम्मीदवार तीसरे नंबर पर रहा है.

तरारी विधानसभा सीट रिजल्ट 2024

बिहार की तरारी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विशाल प्रशांत ने जीत हासिल की है. विशाल प्रशांत को 78 हजार 755 वोट मिले. वहीं इस सीट पर जनसुराज पार्टी से उम्मीदवार किरण सिंह तीसरे नंबर पर रही हैं. किरण सिंह को मात्र 5 हजार 622 वोट ही प्राप्त हुए हैं.

रामगढ़ विधानसभा सीट रिजल्ट 2024

बिहार की रामगढ़ सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अशोक कुमार सिंह ने जीत हासिल की है. अशोक सिंह को 62 हजार 257 वोट मिले हैं. वहीं इस सीट पर जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार सुशील कुमार सिंह चौथे नंबर पर रहे हैं और उन्हें मात्र 6 हजार 513 ही मत मिले हैं.

बेलागंज विधानसभा सीट रिजल्ट 2024

बिहार की बेलागंज सीट पर नीतीश कुमार की जेडीयू की मनोरमा देवी ने जीत का परचम लहराया है. मनोरमा देवी को 73 हजार 334 वोट मिले हैं. इस सीट पर जनसुराज पार्टी से मोहम्मद अमजद मैदान में थे जो नतीजों में तीसरे नंबर पर रहे हैं. अमजद को 17 हजार 285 वोट मिली हैं.

इमामगंज विधानसभा सीट रिजल्ट 2024

बिहार की इमामगंज सीट पर एनडीए की सहयोगी जीतनराम मांझी की हम पार्टी से उम्मीदवार दीपा कुमारी ने जीत हासिल की है. दीपा कुमारी को 53 हजार 435 वोट मिले हैं. जनसुराज पार्टी के कैंडिडेट जितेंद्र पासवान तीसरे नंबर पर रहे हैं. जितेंद्र पासवान को 37 हजार 103 वोट मिली हैं.

Advertisements