लखीमपुर खीरी : छात्रा की गला दबाकर हत्या के मामले में पुलिस ने उसके मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस के मुताबिक दूसरे लड़के से बात करने के शक में उसने ही हत्या की थी। रवही नहर के पास झाड़ियों में शव फेंककर वह अपने घर शाहजहांपुर चला गया था.पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, मोहम्मदी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने 20 वर्षीय अपनी बेटी की शादी कुछ महीने पहले शाहजहांपुर के निगोही निवासी रिश्तेदार के बेटे जितिन के साथ तय की थी.जितिन प्राइवेट टैक्सी चलाता है.छात्रा लखीमपुर शहर के सलेमपुर कोन मोहल्ले में किराये के मकान में रहकर पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी.इसके अलावा ट्रिपल सी के कोर्स में भी दाखिला ले रखा था.
पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच सबकुछ सही चल रहा था, मगर कुछ दिनों से दोनों के बीच विवाद सामने आ गया। इस दिन जितिन नोएडा से सवारी लेकर आया.इसके बाद उसने कॉल कर छात्रा को बुलाया। मंदिर चलने की बात कहकर छात्रा को कार से साथ ले गया। रास्ते में दोनों के बीच विवाद हो गया.
गला दबाकर मारा, झाड़ियों में फेंका शव
जितिन को शक था कि उसकी मंगेतर किसी और लड़के के संपर्क में है और उससे बात करती है.आरोपी ने बताया कि रास्ते में ही विवाद शुरू हो गया था.उसी वक्त कार में उसने गला दबाकर हत्या कर दी। छात्रा के दम तोड़ने के बाद वह शव को वहीं झाड़ियों में फेंककर वापस अपने घर निगोही चला गया.
पुलिस ने छानबीन शुरू की तो शक मंगेतर जितिन पर गया. पुलिस ने जितिन को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
अपने ही बनाए जाल में फंस गया आरोपी
घटना को छिपाने और खुद को बचाने के चलते आरोपी जितिन ने जो ताना-बाना बुना, उसी में वह फंस गया.बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने छात्रा के पिता को फोन करते हुए मंगेतर से संपर्क न होने की बात कही.इस पर पिता ने छात्रा को फोन किया तो वह बंद मिला.
किसी अनहोनी की आशंका में परिजन शुक्रवार को ही लखीमपुर दौड़ पड़े और कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई.पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि शनिवार की सुबह छात्रा का शव बरामद हो गया। पुलिस को जितिन पर शक हुआ। पूछताछ की तो उसने पूरी घटना कबूल कर ली.