दंतेवाड़ा: अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं. वह सुरक्षा बलों पर हमले का कोई भी मौका छोड़ना नहीं चाहते हैं. वह फोर्स की टीम को नुकसान पहुंचाने के मकसद में लगे हुए हैं. ऐसी स्थिति को देखते हुए हमारे सुरक्षाबल के जवान भी मुस्तैद है. सिक्योरिटी फोर्स के जवान लगातार सर्चिंग अभियान चला रहे हैं और लाल आतंक को पस्त करने में जुटे हुए हैं. दंतेवाड़ा में भी ऐसा ही हुआ और हमारे वीर जवानों ने नक्सलियों की बड़ी प्लानिंग को फेल कर दिया.
नक्सलियों की बारूदी साजिश नाकाम: नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए दंतेवाड़ा के बोदली और मालेवाही के बीच एक आईईडी प्लांट किया था. इस आईईडी को माओवादियों ने सीआरपीएफ की टीम को निशाना बनाने के लिए लगाया था. इस बीच सर्चिंग पर निकले सीआरपीएफ के जवानों ने मुस्तैदी से काम किया. उन्होंने बम को बरामद कर लिया और इसे सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया. इस तरह समय रहते बड़ी घटना टल गई. मालेवाही थाना क्षेत्र की इस घटना में अगर समय रहते कदम नहीं उठाया गया होता तो फोर्स को बड़ी क्षति हो सकती थी.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अबूझमाड़ नक्सल ऑपरेशन से नक्सली बौखलाए: शुक्रवार चार अक्टूबर को नारायणपुर और दंतेवाड़ा के बॉर्डर के बीच अबूझमाड़ में फोर्स ने बड़ा नक्सल ऑपरेशन चलाया. इस ऑपरेशन में 31 नक्सलियों का खात्मा फोर्स ने कर दिया. भारी संख्या में हथियारों की भी बरामदगी हुई. सुरक्षाबलों की इस कामयाबी के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं. वह लगातार किसी न किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी के तहत नक्सलियों ने ब्लास्ट की साजिश रची. जिससे वह फोर्स को निशाना बना सके. इस बीच सुरक्षाबलों की मुस्तैदी ने नक्सलियों के सारे प्लानिंग पर पानी फेर दिया.