Vayam Bharat

ट्रेनों में घटते स्लीपर और जनरल कोच, बढ़ती भीड़ और बेबस टीटीई

आजकल ट्रेनों की ग्रह दशा कुछ सही नहीं चल रही है। ट्रेनों की लेट लतीफी और कैंसिल होने से आम जनता अभी तक परेशान थी, लेकिन अब तो अफसरों की भी परेशानी बढ़ती जा रही है। ट्रेनों में खचाखच भीड़ बढ़ने से जनरल और वेटिंग टिकट वाले यात्री भी स्लीपर में घुस जाते है। बोगियों में भीड़ का आलम तो ये है की टीटीई को बोगी में घुसने की जगह नहीं मिलती है| जिस वजह से वे टिकट की जाँच करने में असमर्थ है।

रायपुर रेल मंडल के टीटीई ने तो बकायदा पत्र लिखकर अधिकारीयों को अपनी समस्या बताई है और टिकट जाँच करने में असमर्थता जाहिर की है।

ट्रेनों में स्लीपर कोच की संख्या में कमी बन रही है भीड़ की वजह

ट्रेनों में भीड़ बढ़ने की बड़ी वजह स्लीपर और जनरल बोगियों की संख्या में लगातार कटौती किया जाना है। रिपोर्ट के अनुसार ट्रेनों में लगातार स्लीपर और जनरल बोगी को कम करके एसी बोगी की संख्या बढ़ाई जा रही है। चुंकि महंगे टिकट होने के कारण हर कोई एसी बोगी में यात्रा कर पाने में समर्थ नहीं होता है इसलिए वेटिंग टिकट लेकर वो स्लीपर में चढ़ जाते है।

इन ट्रेनों की बोगी में हुई कटौती

वेटिंग टिकट लेकर ट्रेनों में यात्रा करने को लेकर क्या है नियम ?

वेटिंग टिकट लेकर ट्रेनों ने यात्रा करना नियमानुसार गलत है। ऐसे यात्रियों पर धारा 155 के तहत कार्यवाही किये जाने का प्रावधान है। रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही के लिए कंट्रोल रुम को जानकारी दी जाती है, लेकिन प्रशासन की तरफ़ से अभी तक इस पर कोई कार्यवाही होने की जानकारी नहीं मिली है।