राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के ड्रेस कोड को लेकर अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. नए आदेश के हिसाब से अगर परीक्षा में बैठना है तो भारतीय वेशभूषा में ही एग्जाम सेंटर आना होगा. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से जारी किए गए नए ड्रेस कोड के अनुसार, परीक्षार्थी जींस और जैकेट पहन कर एग्जाम देने नहीं आ सकते हैं. पुरुष परीक्षार्थियों को कुर्ता पायजामा या कपड़े की पैंट पहनकर आना होगा. इसकी शर्त ये है कि इसमें मेटल की जिप नहीं होनी चाहिए.
वहीं, ड्रेस कोड में फीमेल कैंडिडेट्स के लिए कहा गया है कि वो साड़ी या सलवार सूट पहनकर आ सकती है, लेकिन जींस और जैकेट पहन कर नहीं आ सकती. नए ड्रेस कोड में मेटल जिप वाले कपड़ों पर बैन लगाया गया है. नए ड्रेस कोड को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड का कहना है कि जींस पैंट और जैकेट में लगने वाले मैटल जीप से परीक्षा के दौरान परेशानी आ रही है.
सभी पुरुष और महिला कैंडिडेट्स ध्यान दें कि मेटल चैन और मेटल जिप वाले जींस पैंट या जैकेट न पहने अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसलिए हमने ड्रेस कोड में बदलाव किया है, पुरुष कैंडिडेट्स को अब कुर्ता पजामा भी अब अलाउड है। सबको ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
— Alok Raj (@alokrajRSSB) January 20, 2025
‘मेटल डिटेक्टर में हो रही थी दिक्कत’
कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ने कहा कि हमने ये आदेश इसलिए निकाला है क्योंकि मेटल जीप वाले कपड़े से मेटल डिटेक्टर से फ्रिस्किंग में काफी समस्या आ रही है. मेटल डिटेक्टर में मेटल डिटेक्टर होने के बाद उन्हें अलग ले जाकर कपड़े के नीचे जांच करनी होती है, जिसकी वजह से परीक्षा में काफी समय निकल जाता है और इसका फायदा परीक्षा में गड़बड़ी करने वाले उठाने में लग जाते हैं.
आलोक राज का कहना है, ‘इसका फायदा नकल माफ़िया उठा रहे हैं. पुरुष छात्र कुर्ता पायजामा या फिर कपड़े के पैंट शर्ट पहनकर आएंगे तो इसकी में आसानी होगी इसी तरह से महिला परीक्षार्थी अगर साड़ी और सलवार सूट में आती हैं तो फिर फ्रिस्किंग में दिक्कत नहीं होगी.
‘धांधली रोकने के लिए किया गया’
कर्मचारी चयन बोर्ड का मानना है कि ये व्यवस्था छात्रों के हित के लिए किया गया है ताकि भर्ती परीक्षाओं में धांधली को रोका जा सके इसीलिए कर्मचारी चयन बोर्ड ने दिसंबर 2024 में ही सर्दी और गर्मी दोनों मौसम के लिए परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड बनाया था. उसमें भी इस तरह की व्यवस्था की गई थी या कोई नई व्यवस्था नहीं है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष रिटायर्ड मेजर जनरल आलोक राज ये ड्रेस कोड वाली ट्वीट पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.