हजारीबाग. जमीन घोटाले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में गिरफ्तार डीड राइटर इरशाद हजारीबाग कचहरी में बकायदा कार्यालय संचालित करता था. इरशाद पर जमीन का फर्जी डीड बनाने का आरोप है. वह हजारीबाग जिले के मंडई कर्बला के पास रहता है. उसे शुक्रवार को ED ने कोलकाता के अन्य दो साथियों के साथ गिरफ्तार किया था.
सूत्रों के अनुसार, इरशाद के गिरोह में एक दर्जन से अधिक लोग हैं. ये पैसे लेकर खतियान से लेकर डीड तक तैयार करा देते हैं. जिसकी मदद से किसी भी मूल दस्तावेज को धता बताकर हजारीबाग में भी बड़े पैमाने पर सरकारी और रैयती जमीन को अपने नाम करने का धंधा संचालित हो रहा है.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
ED की गिरफ्त में आए इरशाद के घर में ही सीएम का भी डीड तैयार किया गया था. यह चर्चा भी कचहरी में शनिवार को पूरे समय होती रही.