डीडवाना: नुवा गांव में श्रीकृष्ण गोशाला से भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ, हजारों महिलाएं हुई शामिल

डीडवाना: के नुवा गांव स्थित श्री कृष्ण गोशाला में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का आयोजन शुरू हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत गांव में कलश यात्रा से हुई.

Advertisement1

कलश यात्रा गांव के मुख्य चौक से निकली. यात्रा में डीजे की भक्ति धुनों और नृत्य-गान का समावेश रहा. यात्रा गोचर भूमि स्थित श्री कृष्ण गोशाला के कथा स्थल तक पहुंची. हजारों महिलाएं सिर पर कलश लेकर यात्रा में शामिल हुईं. श्रद्धालुओं ने रास्ते में पुष्प वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया.

गौशाला पहुंचकर यह कलश यात्रा संपन्न हुई, जहां गणेश पूजन के साथ श्रीमद् भागवत की स्थापना की गई,तत्पश्चात कथावाचक पंडित पथी काचार्य कुलदीप शास्त्री द्वारा कथा की शुरुआत सुखदेव आगमन प्रसंग का सुंदर वर्णन करके किया गया,शास्त्री ने बताया महर्षि वेदव्यास के पुत्र, सुखदेव का जन्म राजा परीक्षित के घर हुआ, श्रीमद्भागवत कथा सुनने से मनुष्य के समस्त पाप नष्ट हो जाते हैं,आत्मा का परमात्मा से मिलन होता है, यही इस कथा का मुख्य संदेश है.

ठाकुर साहब कुलदीप सिंह राठौड़ ने बताया कि हमारे गांव की गौशाला के लिए निकाली गई यह अबतक की सबसे विशाल कलश यात्रा रही.गौ संवर्धन पर्यावरण सरंक्षण समिति सीकर के सचिव ओमप्रकाश कुमावत ने कहा कि बहुत श्रद्धालुओं की भीड़ रही,एव पुलिस प्रशासन सभी ग्रामवासियों युवा शक्ति का सहयोग रहा.

कथा का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया गया.  इस दौरान अखिल भारतीय सांगलिया धूनी के पीठाधीश्वर स्वामी ओमदास महाराज मौजूद रहे. श्री करणी गोशाला पालवास के महंत चंद्रमादास महाराज, लोहार्गल धाम के पीठाधीश्वर अवधेशाचार्य महाराज और झलडा बालाजी धाम के कुलदीप शास्त्री भी उपस्थित थे.

यह आयोजन गौ संवर्धन पर्यावरण संरक्षण समिति सीकर और गोसेवा समिति नुवा द्वारा किया जा रहा है. कार्यक्रम 10 से 16 सितंबर तक चलेगा. ग्रामवासियों ने स्वामी ओमदास महाराज का शॉल और मालाओं से स्वागत किया. सात दिनों तक चलने वाली इस कथा में ग्रामवासी और क्षेत्रवासी भक्ति एवं आध्यात्मिक वातावरण का लाभ लेंगे.

Advertisements
Advertisement