डीग: नगर के आरसी गांव में सोमवार सुबह करीब 9 बजे एक परिवार पर बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दहशत फैला दी. बताया जा रहा है कि बदमाश करीब आधे घंटे तक गोलियां चलाते रहे. इस हमले में एक ही परिवार के पिता और दो बेटे गंभीर घायल हो गए. घटना का एक विडियो भी आया है जिसमे वारदात की तस्वीरें कैद हुई है. पुलिस को बुलाने से नाराज होने पर बदमाशों ने फायरिंग की. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है.
पीड़ित परिवार के महेंद्र सिंह ने बताया- रविवार शाम को गांव के ही कुंवर, किशोर, वासुदेव और बलदेव गालियां दे रहे थे. इस पर इन्हें गाली न देने के लिए टोका, लेकिन माने नहीं. इसके बाद हमने पुलिस को बुलाया. पुलिस के आते ही ये लोग वहां से फरार हो गए. उन्होंने बताया कि आए दिन ये लोग गालियां देते हैं.
सुबह अचानक कार में सवार होकर आए और गोलियां चलाईं
महेंद्र सिंह ने बताया कि ये लोग पुलिस बुलाने से नाराज थे. सुबह 9 बजे सभी कार में आए और फायरिंग करना शुरू कर दिया. हम लोग जैसे-तैसे अपने घरों में घुसे और जान बचाई. इसके बाद भी ये लोग गोलियां चलाते रहे. उन्होंने बताया कि इस फायरिंग में उनके पिता मनोहरी और भाई महेंद्र और हेमराज घायल हो गए.
महेंद्र का कहना है कि इस फायरिंग में तीनों के 40 से 50 छर्रे (गोली के अंदर होने वाले) लगे हैं. घायल तीनों लोगों को नगर के सरकारी हॉस्पिटल लाया गया, जहां से उन्हें भरतपुर के आरबीएम हॉस्पिटल के लिए रेफर किया गया है.
गोलियों की आवाज सुन घरों में छुपे लोग
गांव में गोलियों की आवाज सुनकर लोग भी डर गए. गांव में हड़कंप मच गया. फायरिंग होते देख आसपास के लोग घरों में छुप गए.