डीग: महिला की संदिग्ध मौत पर हंगामा, भाई ने लगाए ससुराल वालों पर हत्या के आरोप…पुलिस ने दफ़नाने से पहले जब्त किया शव

डीग: जिले के नगर थाना पुलिस ने एक महिला के शव को दफनाने से पहले ही जब्त कर लिया. महिला के भाई ने आरोप लगाया था की ससुराल वालों ने मेरी बहन की हत्या कर दी है और, वह शव को दफनाने के लिए जा रहे हैं. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाया. जिसके बाद शव को सौंपा गया.

साहुन निवासी कुकपुरी ने बताया की मेरी बहन अफसीना की शादी 2007 में दुदावल के रहने वाले इमरान से करवाई थी. जब से शादी हुई तब से इमरान और उसके परिजन मेरी बहन को परेशान करते आ रहे थे. इमरान शराब पीकर मेरी बहन को ठोकरों से मारता था. मेरी बहन की उसके ससुराल वालों ने हत्या की है. मेरे पास एक फोन आया उन्होंने बताया की मेरी बहन की मौत हो गई है। तुरंत हम सभी अपनी बहन के घर पहुंचे। उसके ससुराल में देखा तो, उसके शव को नहलाया जा रहा था.

अफसीना के ससुराल वाले उसे दफनाने की तैयारी कर रहे थे. उन्होंने कब्र भी खोद रखी थी. अफसीना की ससुराल वालों ने हमें उसकी मौत के बारे में कुछ नहीं बताया. जब साहुन अपनी बहन के शव को अपने घर ले जाने की कोशिश करने लगा तो, इमरान और उसके परिजनों ने साहुन को धमकियां दी. जिसके बाद साहुन नगर पुलिस थाने पहुंचा. तब उसने पूरा मामला पुलिस को बताया. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को दफनाने से रोका गया.

लाल चंद ASI ने बताया की कल फोन के जरिए हमें सूचना मिली थी की दुदवाल गांव में एक महिला की मौत हो गई है. तुरंत पुलिस का जाब्ता दुदवाल गांव पहुंचा. वहां से महिला के शव को जब्त कर मॉर्च्युरी में रखवाया गया. जिसके शव का आज पोस्टमार्टम किया गया है. महिला के परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है. महिला के पीहर पक्ष ने बताया कि ससुराल वाले शव को दफनाने की तैयारी कर रहे हैं. उससे पहले शव को जब्त कर लिया गया.

Advertisements
Advertisement