डीग: जिले के नगर थाना इलाके में एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया. बुधवार सुबह शव की पहचान हो पाई.बताया जा रहा है कि खोड़की रोड निवासी परसराम शराब पीने का आदि था.
देर रात परसराम बिना बताए घर से निकल गया था. युवक की पहचान हाेने के बाद पुलिस ने परिजनों को फोन कर थाने बुलाया और घटना की जानकारी दी. नगर थाने के ASI धारा सिंह ने बताया की कल रात डेढ़ बजे रेलवे पुलिस की सूचना मिली की किसी व्यक्ति की ट्रेन से कटने के कारण मौत हो गई है. शव सीकरी रेलवे फाटक के पास पड़ा हुआ है। सूचना पर तुरंत पुलिस का जाब्ता मौके पर पहुंचा.
इसके बाद व्यक्ति के शव को तुरंत नगर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया. सुबह शव की तलाशी लेकर शव की पहचान की. मृतक के परिजनों को फोन कर थाने पर बुलाया गया. मृतक के परिजनों ने बताया की परसराम शराब पीने के आदी था. वह कल रात घर पर बिना किसी से कुछ कहे निकल गया और वापस नहीं लौटा। मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.