Vayam Bharat

दामाखेड़ा विवाद पर राजनीति तेज, दीपक बैज ने सरकार पर बोला हमला

बलौदाबाजार : दामाखेड़ा गांव में पटाखा फोड़ने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद अब प्रदेश की सियासत का हिस्सा बन चुका है. दिवाली के दौरान कुछ लोगों के बीच पटाखे फोड़ने को लेकर कहासुनी हुई. जो देखते ही देखते एक बड़े विवाद में तब्दील हो गई.इस विवाद में ग्रामीणों ने गुरु प्रकाश मुनि नाम साहेब के बेटे उदीतमुनि नाम साहब पर हमला कर दिया.बताया जा रहा है कि दामाखेड़ा स्थित प्रकाशमुनि के आश्रम में ग्रामीणों ने पटाखा से आग लगाने की कोशिश की. जब उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो ग्रामीणों ने गुरु पुत्र पर हमला कर दिया

Advertisement

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल : पुलिस की कार्रवाई से पहले पीसीसी चीफ दीपक बैज , नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत समेत कांग्रेस के कई बड़े दिग्गज नेता दामाखेड़ा पहुंचे थे.जहां उन्होंने कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहब से मुलाकात की.इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. दीपक बैज ने कहा कि बलौदाबाजार जिले की यह दूसरी बड़ी घटना है. इसके पहले भी बलौदाबाजार में एसपी और कलेक्ट्रेट कार्यालय में शरारती तत्वों ने आग लगा दी थी.

अब कबीर पंथ के धर्म क्षेत्र दामाखेड़ा में शरारती तत्व घरों में घुसकर पटाखे फोड़ रहे हैं और पत्थरबाजी कर रहे हैं. इससे ये पता चलता है कि प्रदेश में अब कानून नाम की चीज ही नहीं है. हर दूसरे या तीसरे दिन प्रदेश में एक बड़ी घटना हो रही है. गृहमंत्री को तो बर्खास्त कर देना चाहिए. अभी तक प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है- दीपक बैज, पीसीसी चीफ

वहीं घटना के बारे में उपाध्यक्ष प्रमोद साहू ने कहा कि कबीर पंथ के भविष्य पर हमला हुआ है. जिसे हम स्वीकार नहीं करेंगे. यदि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो कबीर पंथी लोग उनके साथ कुछ भी कर सकते हैं. वहीं प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा, पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, भाटापारा विधायक इंद्र साव, कसडोल विधायक संदीप साहू ने भी दामाखेड़ा का दौरा किया.

राजनीतिर बयानबाजी हुई तेज : दो गुटों में हुई झड़प के बाद अब राजनीतिक गलियारों में इस घटना को लेकर काफी गहमागहमी देखने को मिल रही है. कांग्रेस और बीजेपी इस घटना के लिए एक दूसरे पर दोषारोपण कर रहे हैं.वहीं दूसरी ओर स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने मिलकर स्थिति को कंट्रोल में किया है. पुलिस ने इस मामले में 16 आरोपियों को हिरासत में लिया है.

16 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई : 1 नवंबर को जिला बलौदाबाजार भाटापारा के दामाखेड़ा गांव में पटाखा फोड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ था.जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा होकर लाठी- डंडा के साथ दामाखेड़ा आश्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया और पत्थरबाजी की.पुलिस ने इस मामले में 16 आरोपियों को हिरासत में लिया है. (01). दुर्गेश देवांगन, (02). भुवनेश्वर देवांगन, (03). प्रताप साहू, (04). हरि साहू, (05). अजय साहू, (06). राकेश कुमार ध्रुव, (07). चाँद कुमार ध्रुव, (08). आशीष कुमार ध्रुव, (09). रामअवतार ध्रुव, (10). अर्जुन निर्मलकर, (11). देवलाल मोनू वर्मा , (12). पुरन देवांगन , (13). किशन देवांगन , (14). दुजराम देवांगन, (15). ओमप्रकाश देवांगन , (16) एक महिला रेखा देवांगन कुल 16 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है.वहीं 1 किशोर बालक के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई है.

Advertisements