पायलट पति को आखिरी विदाई देते हुए आंसुओं को नहीं रोक पाई दीपिका चौहान, सीने से लगा रखी थी तस्वीर

Retired Lt Col Rajveer Singh Chauhan Funeral: राजस्थान के जयपुर के शास्त्री नगर इलाके में आज (मंगलवार) नम आंखों के साथ रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह चौहान का अंतिम संस्कार किया गया. राजवीर सिंह उन 7 लोगों में शामिल थे, जिनकी 15 जून को उत्तराखंड के केदारनाथ में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में मौत हो गई थी.

अंतिम यात्रा का नेतृत्व उनकी पत्नी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान (Lt Colonel Deepika Chauhan) ने किया, जो खुद भारतीय सेना में अधिकारी हैं. उन्होंने अपने पति की तस्वीर को सीने से लगाकर ‘राजवीर सिंह अमर रहें’ के नारों के बीच अंतिम विदाई दी.

अंतिम यात्रा में राज्यवर्धन सिंह राठौर भी पहुंचे

शास्त्री नगर स्थित उनके आवास के बाहर तिरंगे में लिपटी समाधि रखी गई, जहां बड़ी संख्या में लोग पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे. परिजन, सेना के साथी अधिकारी, पड़ोसी और मित्रों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी. इस दौरान लोगों की आंखें नम थीं और माहौल पूरी तरह गमगीन हो गया था. इस मौके पर राजस्थान के सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर भी पहुंचे और उन्होंने राजवीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.

कौन थे राजवीर सिंह चौहान?

राजवीर सिंह चौहान ने 15 सालों से अधिक समय तक भारतीय सेना में सेवा दी थी. सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद वे अक्टूबर 2024 से आर्यन एविएशन प्राइवेट लिमिटेड में पायलट के रूप में कार्यरत थे. रविवार सुबह जब बेल-407 हेलिकॉप्टर केदारनाथ से यात्रियों को लेकर गौरीकुंड लौट रहा था, तभी खराब मौसम और दृश्यता की कमी के चलते हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया, जिसमें चौहान समेत छह अन्य लोगों की जान चली गई.

राजवीर सिंह के साहस और सेवा भाव की चर्चा पूरे देश में हो रही है. उनकी पत्नी दीपिका ने पति को जिस दृढ़ता और सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी, उसने सभी को भावुक कर दिया. यह घटना सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि देश के उन सिपाहियों की कुर्बानी की याद भी है, जो हर परिस्थिति में देशवासियों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं.

 

 

 

Advertisements
Advertisement