उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत देहरादून पुलिस ने फर्जी साधु-संतों के खिलाफ कड़ा अभियान शुरू किया है. इस कार्रवाई के तहत अब तक 25 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जो साधु-संतों का भेष धारण कर सार्वजनिक स्थलों पर बैठे थे. इनमें से कई व्यक्तियों के पास न तो किसी तरह का धार्मिक या ज्योतिषीय ज्ञान था और न ही कोई वैध दस्तावेज. इन सभी पर BNS की धारा 170 में मुकदमा दर्ज किया गया है.
गिरफ्तार किए गए लोगों में एक बांग्लादेशी नागरिक भी शामिल है, जिसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. बाकी पकड़े गए लोग उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, असम और अन्य राज्यों के रहने वाले हैं. इन सभी की पहचान, दस्तावेज़ और बैकग्राउंड की जांच की जा रही है.
रूकन रकम उर्फ शाह आलम (26), पुत्र आबूर, निवासी: ढाका, बांग्लादेश
प्रदीप (60), पुत्र रकम सिंह, निवाली: सुनहरी खडखडी, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
अजय चौहान (50), पुत्र राजाराम चौहान, निवासी: कल्याणपुर, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश
अनिल गिरी (40), पुत्र महेश गिरी, निवासी: मुबारिकपुर, हिमाचल प्रदेश
मंगल सिंह, पुत्र जसवंत सिंह, निवासी: शिवाजी मार्ग, कांवली रोड, उत्तराखंड
रोझा सिंह पुत्र गुरबचन सिंह, निवासी: शिवाजी मार्ग कांवली रोड, थाना कोतवाली नगर, उत्तराखंड
कोमल कुमार पुत्र जगनाथ प्रसाद, निवासी: हाथरस, उत्तर प्रदेश
अश्वनी कुमार पुत्र बाल किशन, निवासी: हाथरस, उत्तर प्रदेश
राजानाथ (70), पुत्र नजीर नाथ, निवासी: मोथरोवाला सपेरा बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी, उत्तराखंड
रामकृष्ण (68) पुत्र जयालाराम, निवासी: यमुनानगर, हरियाणा
शौकी नाथ (37) पुत्र इलमनाथ, निवासी: यमुनानगर, हरियाणा
मदन सिंह सामंत (48) पुत्र भगवान सिंह, निवासी: हरिद्वार, उत्तराखंड
राहुल जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी, निवासी: बिजनौर, उत्तर प्रदेश
मोहम्मद सलीम पुत्र मोइनुददीन सिद्दीकी, निवासी: सब्जी मंडी, पटेलनगर, उत्तराखंड
शिनभु नाथ पुत्र छूटनाथ, निवासी: अलवर, राजस्थान
सुगन योगी पुत्र लक्ष्मण, निवासी: अलवर, राजस्थान
मोहन जोगी पुत्र चरण, निवासी: दौसा, राजस्थान
नवल सिंह पुत्र चागू राम, निवासी: अलवर, राजस्थान
भगवान सह पुत्र रामस्वरूप, निवासी: दौसा, राजस्थान
हरिओम योगी पुत्र श्रवण नाथ, निवासी: दौसा, राजस्थान
रामकुमार पुत्र पृथ्वीनाथ, निवासी: बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश
गिरधारीलाल पुत्र कन्हैया लाल, निवासी: राजस्थान
अर्जुन दास (40) पुत्र राखाल दास, निवासी: होरीयो तुला, असम उम्र 40 वर्ष
काकू (35) पुत्र कुलवंत सिंह, निवासी: बस्ती, उत्तर प्रदेश
सुरेश लाल (55) पुत्र धर्म लाल, निवासी: बलिया, उत्तर प्रदेश
प्रशासन ने क्या कहा?
पुलिस ने बताया कि इन लोगों का मकसद धार्मिक आस्था की आड़ में आम जनता को गुमराह करना हो सकता है. ऐसे ढोंगी बाबाओं पर सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. देहरादून पुलिस ने अवाम से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अगर कहीं संदिग्ध साधु-संत दिखाई दें, तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें. ‘ऑपरेशन कालनेमि’ कैंपेन सूबे में कुछ दिनों तक जारी रहेगा.