दिल्ली के नए CM के ऐलान में देरी, अब 19 फरवरी को BJP विधायक दल की बैठक, 20 को शपथ ग्रहण…

दिल्ली का नया मुख्यमंत्री कौन होगा? विधानसभा चुनाव में जीत के बाद अभी तक सस्पेंस बरकरार है. भाजपा सूत्रों ने पहले कहा था कि विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी और इसी दिन सीएम पद की दावेदारी पेश की जाएगी, लेकिन अब बीजेपी सूत्रों का कहना है कि अब बीजेपी विधायक दल की बैठक 19 फरवरी को होगी. इसी दिन नए सीएम का चयन किया जाएगा.

Advertisement

उसके अगले दिन 20 फरवरी को दिल्ली मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण समारोह होगा. शपथ ग्रहण समारोह दिल्ली के रामलीला मैदान में होगा. 20 फरवरी को शपथ ग्रहण कार्यक्रम और रैली का कार्यक्रम बीजेपी के दो महासचिव देखेंगे. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुग को शपथग्रहण कार्यक्रम सह रैली का इंचार्ज बनाया गया है.

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने केंद्रशासित प्रदेश की 70 सीटों में से 48 पर जीत हासिल की थी, जबकि आप को पराजय का सामना करना पड़ा था. आप को केवल 22 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था. इस तरह से 27 सालों के बाद भाजपा की दिल्ली में वापसी हो रही है.

लेकिन बीजेपी सत्ता में आने के बाद सीएम को लेकर सस्पेंस जारी है. चूंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश दौरे पर थे. शनिवार को वह विदेश दौरे से वापस लौट आए थे. उसके बाद यह खबर आयी थी कि 17 फरवरी को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी, लेकिन अब यह बैठक 19 फरवरी को होगी. उस बैठक में नए मुख्यमंत्री का चयन किया जाएगा. उसी दिन विधायक दल की ओर से उपराज्यपाल के पास विधायक दल के नेता जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे.

रविवार को बीजेपी की बैठक में हुआ फैसला

विधायक दल की बैठक और शपथ ग्रहण को लेकर बीजेपी प्रदेश कार्यालय में रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में संगठन महामंत्री बीएल संतोष ने 19 फरवरी को होने वाले विधायक दल की बैठक के बारे में विस्तृत चर्चा की.

इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, प्रदेश संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश चुनाव प्रभारी विजयंत जय पांडा समेत दिल्ली प्रदेश के सभी तीन महासचिव शामिल हुए. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह की रूपरेखा भी इस बैठक में डिसकस की गई.

शपथ ग्रहण समारोह के मंच रहेंगे पीएम मोदी भी

रामलीला मैदान में करीब 3/4 मंच बनाया जाएगा. एक मंच पर शपथग्रहण समारोह होगा, जिसपर प्रधानमंत्री मोदी समेत, एलजी विनय सक्सेना और अन्य महत्वपूर्ण लोग मौजूद होंगे, जिन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होना है.

एक मंच पर कैबिनेट मिनिस्टर और एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री जैसे गणमान्य लोग होंगे. एक मंच पर देश के तमाम साधु संत और अन्य गणमान्य लोग मौजूद होंगे. रामलीला मैदान में होने वाले शपथग्रहण समारोह में 15/20 हजार दिल्लीवासी शामिल होंगे.

Advertisements