दिल्ली में जारी किसान आंदोलन लगातार तेज होता जा रहा है. इस आंदोलन में पिछले 50 दिनों से किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, उनकी हालत बिगड़ती जा रही है. इस बीच आज यानी कि बुधवार से काले कपड़े पहने 111 किसानों का एक जत्था आज से आमरण अनशन शुरू करेगा.
दोपहर दो बजे से आमरण अनशन शुरू होगा, इस दौरान सभी किसान काले कपड़े पहनकर पुलिस बैरिकेडिंग के पास शांतिपूर्वक बैठेंगे. किसान केंद्र सरकार के खिलाफ ये आंदोलन कर रहे हैं. किसानों का यह अनशन खनौरी सीमा पर होगा. इसको लेकर किसान नेताओं ने कहा कि किसान बहुत भावुक हैं, और उनका मानना है कि वे डल्लेवाल के बलिदान से पहले अपना बलिदान दे देंगे.
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
अनशन को देखते हुए प्रशासन ने भी पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. आज किसानों के मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई भी है. सबकी नजरें एक तरफ किसानों के अनशन पर और दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हुई हैं.
किसान नेता डल्लेवाल की हालत नाजुक
किसान नेता डल्लेवाल पिछले 50 दिनों से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. किसान नेताओं ने कहा कि उन्हें पानी पीने में भी कठिनाई हो रही है. डल्लेवाल का इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि उनकी सेहत हर दिन बिगड़ती जा रही है.
किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों के समर्थन में डल्लेवाल 26 नवंबर 2024 से भूख हड़ताल कर रहे हैं.
उनके साथ किसान नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर डल्लेवाल को अनशन के दौरान कुछ होता है तो सरकार हालात नहीं संभाल पाएगी. इसके पहले खुद डल्लेवाल पंजाब सरकार के मंत्रियों को खरी खोटी सुना चुके हैं.
किसान कई बार कर चुके दिल्ली कूच की कोशिश
किसान लंबे समय से दिल्ली कूच की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें बल प्रयोग कर रोक दिया जाता है. अब तक किसान 3 बार दिल्ली कूच की कोशिश के साथ ही कई बार महापंचायत भी कर चुके हैं. 30 दिसंबर को किसानों की तरफ से पंजाब बंद भी किया गया था. किसान अपनी मांगों को लेकर डटे हुए हैं.