दिल्ली पुलिस ने इस साल इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर 540 ठगों को गिरफ्तार किया है. ये बदमाश यात्रियों को गुमराह कर सस्ती टैक्सी, ठहरने की जगह या शॉपिंग की पेशकश कर उन्हें ठगते थे. जानकारी के मुताबिक पिछले साल 264 गिरफ्तारियां हुई थीं, जबकि इस साल यह संख्या दोगुनी हो गई.
पुलिस उपायुक्त उषा रंगनानी ने कहा कि ये शातिर बदमाश यात्रियों को अवैध सेवाओं की ओर ले जाने के लिए मजबूर करते थे. यह ना केवल एयरपोर्ट और देश की छवि को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा भी खतरे में डालता है. पुलिस ने इन अपराधों में उपयोग किए गए 254 वाहनों को जब्त किया है, जबकि पिछले साल 96 वाहनों को जब्त किया गया था.
IGI एयरपोर्ट से 540 ठग गिरफ्तार
IGI Airport Police intensifies crackdown on touting and arrests 540 touts. 254 vehicles were seized and 41 Preventive apprehensions were made in 2024. Arrested touts belong to multiple states, Delhi: 373, Uttar Pradesh: 107, Haryana: 32, Bihar: 11 and others are from Rajasthan,…
— ANI (@ANI) December 11, 2024
गिरफ्तार किए गए 540 लोगों में से 373 दिल्ली से हैं, जबकि अन्य आरोपी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार, राजस्थान, पंजाब, महाराष्ट्र, उत्तराखंड और सिक्किम से हैं. सितंबर 2024 में एक विदेशी यात्री को 98,700 रुपये की ठगी का शिकार बनाया गया. ठग ने यात्री को दिल्ली में भारी विरोध प्रदर्शन की झूठी जानकारी दी और वैकल्पिक व्यवस्था के नाम पर क्रेडिट कार्ड से पैसे वसूले.
373 ठग दिल्ली के रहने वाले
दूसरी घटना में एक यात्री से सीआर पार्क तक की टैक्सी का 2,500 रुपये किराया वसूला गया, जो सामान्य किराए से पांच गुना अधिक था. पुलिस ने एक मामले में 24 घंटे के भीतर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर पीड़ित की रकम वापस कराई. डीसीपी ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से निपटने के लिए कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.