Vayam Bharat

दिल्ली: 7वीं क्लास के छात्र ने भेजा था स्कूल को बम से उड़ाने वाला मेल, पुलिस को बताई ये वजह 

दिल्ली के तीन स्कूलों को पिछले हफ्ते बम से उड़ाने वाली धमकी भरे मेल मिलने के बाद मची अफरातफरी की जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. साइबर सेल की जांच में पाया गया कि ये मेल स्कूल के अपने छात्रों ने ही भेजे थे. पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि दोनों स्कूलों को अलग-अलग छात्रों ने धमकी भरा मेल भेजा  था. पुलिस ने धमकी देने वाले दोनों छात्रों को ट्रेस कर उनकी पहचान कर उनसे पूछताछ की.

Advertisement

दरअसल, 29 नवंबर को रोहिणी सेक्टर-13 के एक स्कूल को मेल मिला, जिसमें लिखा गया था कि स्कूल में बम प्लांट किया गया है. इसी तरह पश्चिम विहार और रोहिणी के अन्य स्कूलों को भी धमकी भरे मेल मिले. साइबर सेल ने जब मेल के आईपी एड्रेस की जांच की, तो पाया कि ये दोनों स्कूलों के ही अलग-अलग छात्रों धमकी भरे मेल भेजे थे.

परीक्षा टालने के लिए 7वीं क्लास के छात्र ने किया था मेल

रोहिणी सेक्टर-13 में स्थित स्कूल को उसी स्कूल में 7वीं क्लास में पढ़ने वाले 12 साल के छात्र ने धमकी भरा मेल भेजा था. इसी तरह रोहिणी के दूसरे स्कूल में भी एक छात्र ने ही बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल भेजा था. दिल्ली पुलिस ने बताया कि दोनों छात्रों ने परीक्षा रोकने के लिए यह ईमेल भेजा था क्योंकि वे परीक्षा के पेपर के लिए तैयार नहीं थे. पुलिस ने छात्रों के परिवारों से भी पूछताछ की जिसमें पता चला कि एक छात्र परीक्षा टलवाना चाहता था तो दूसरा ऑनलाइन क्लास शुरू करवाना चाह रहा था. क्योंकि वे दोनों छात्र थे, इसलिए छात्रों से पूछताछ करके उनकी काउंसलिंग की गई.

पुलिस ने चेतावनी देकर छोड़ा

पुलिस ने छात्रों को चेतावनी देकर छोड़ दिया और उनके माता-पिता को बच्चों पर ध्यान देने की सलाह दी. हालांकि, सामूहिक धमकियों का इन छात्रों से कोई संबंध नहीं है.

बता दें कि पिछले चार महीनों में देशभर में स्कूल, हॉस्पिटल और फ्लाइट्स को धमकी भरे मेल और कॉल मिलने के कई मामले सामने आए हैं. इन मेल्स की जांच में विदेशी सर्वर का उपयोग किए जाने की पुष्टि हुई है. पुलिस और एजेंसियां इन साजिशों का पर्दाफाश करने में जुटी हैं, लेकिन छात्रों द्वारा मजाक के तौर पर भेजे गए इन मेल्स ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं.

 

Advertisements