दिल्ली के द्वारका सेक्टर में आज मंगलवार को दिन में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. यह आग इमारत के सातवें फ्लोर पर लगी, लेकिन आग लगने की वजह से पिता अपने 2 बच्चों समेत घर से नीचे कूद गए जिससे तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई. हालांकि हादसे में उनकी पत्नी और एक बेटा सुरक्षित बच गए हैं.
सातवें फ्लोर पर आग लगने की वजह से 2 बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद गए, उन्हें आनन-फानन में आकाश अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. बाद में उनके पिता यश यादव (35 साल) भी खुद को बचाने के लिए बालकनी से नीचे कूद गए, उन्हें तत्काल आईजीआई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया.
यश यादव फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे. हालांकि यश की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है. परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल दोनों में टीमें तैनात की गई हैं.
#WATCH | Delhi: Fire broke out in a flat on the seventh floor of Sabad Apartment, Dwarka Sector 13. 8 fire tenders have reached the spot. Two to three people are expected to be trapped. Fire-fighting operations are undergoing. No information about anyone being injured: Delhi Fire… pic.twitter.com/feLVOkyP0g
— ANI (@ANI) June 10, 2025
आग लगने की वजह से सोसायटी को खाली करा लिया गया है. सभी निवासियों को वहां से बाहर भेज दिया गया है. साथ ही सोसायटी की बिजली और पीएनजी गैस कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं.
राजधानी दिल्ली के द्वारका जिले में सुबह 10 बजे के करीब एक इमारत में आग लगी. दिल्ली फायर सर्विसेज ने बताया कि यह आग द्वारका के सेक्टर-13 स्थित सबद अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में लगी. मौके पर 8 दमकल गाड़ियां पहुंच गई हैं. दो से तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है. आग बुझाने का काम जारी है.