Vayam Bharat

दिल्ली: सीलिंग के बाद लाइब्रेरीज ने डबल कर दी Fee, अब छात्रों से 6 हजार कर रहे हैं चार्ज

देश की राजधानी दिल्ली में सिविल सेवा परीक्षा (UPSC EXAM) की तैयारी करने वाले छात्रों का दावा है कि अवैध रूप से संचालित बेसमेंट वाले कोचिंग सेंटरों पर एमसीडी की कार्रवाई के बाद ओल्ड राजेंद्र नगर और इसके आसपास के इलाकों में लाइसेंस प्राप्त लाइब्रेरियों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है. दिल्ली नगर निगम (MCD) ने ओल्ड राजेंद्र नगर में उन इमारतों पर कार्रवाई की है, जिनके बेसमेंट का उपयोग लाइब्रेरी सहित व्यावसायिक उपयोग के लिए किया जा रहा था.

Advertisement

ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित RAU’S IAS कोचिंग सेंटर में 27 जुलाई की शाम को एक बड़ा हादसा हो गया था. यह कोचिंग संस्थान बिल्डिंग के बेसमेंट को अवैध रूप से लाइब्रेरी के रूप में इस्तेमाल कर रहा था, जिसमें भारी बारिश के कारण पानी भर गया और तीन सिविल सेवा अभ्यर्थियों की डूबने से मौत हो गई थी. इस हादसे के बाद MCD की नींद टूटी और उसने बेसमेंट का दुरुपयोग करने वाले संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की.

UPSC परीक्षा की तैयारी कर रहे एक अभ्यर्थी पंकज ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, ‘पहले, पहली या दूसरी मंजिल पर लाइब्रेरी चलाने वाले पुस्तकालय मालिक प्रति माह 2,000 रुपये से 3,000 रुपये लेते थे, लेकिन अब कई पुस्तकालयों के बंद होने के बाद, उन्होंने यह जानते हुए कि छात्रों के पास कोई अन्य विकल्प नहीं है, अपनी फीस दोगुनी कर दी है. जो छात्र जल्द ही (UPSC) मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे, उनके पास कोई विकल्प नहीं है. क्योंकि जिन कमरों में हम रहते हैं वे इतने छोटे हैं कि हम वहां आराम से पढ़ाई नहीं कर सकते और हमें लाइब्रेरी में जाने की आवश्यकता पड़ती है.’

एक अन्य छात्र ने कहा कि ओल्ड राजेंद्र नगर के आसपास के इलाकों, जैसे पटेल नगर में पुस्तकालयों में जाने वाले छात्रों से भी 4,000 रुपये से 5,000 रुपये तक की फीस का भुगतान करने के लिए कहा जा रहा है. पहले इन पुस्तकालयों की फीस 2000 से 25000 के आसपास थी. बता दें कि MCD ने ओल्ड राजेंद्र नगर में जिन कोचिंग संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की है, उनमें मशहूर UPSC कोच विकास दिव्यकीर्ति का संस्थान ‘दृष्टि आईएएस’ भी शामिल है. MCD पूरे शहर में बेसमेंट का दुरुपयोग करने वाले संस्थानों के खिलाफ यह कार्रवाई कर रही है.

MCD ने 28 जुलाई से बेसमेंट में चल रहे अवैध पुस्कालयों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है. अब तक 19 कोचिंग सेंटरों की लाइब्रेरियां सील हो चुकी हैं. दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि पूरी दिल्ली में कई सारे कोचिंग सेंटर्स ने MCD की बिल्डिंग बॉयलॉज की धज्जियां उड़ा कर रख दी हैं. MCD इन सब पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है. अगर किसी अधिकारी की इसमें मिलीभगत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. बेसमेंट में कोई कोचिंग सेंटर चलता है तो दो तरफ से प्रवेश और निकास होता है. लेकिन पूरी दिल्ली में बहुत सारे कोचिंग सेंटर ऐसे हैं, जो एक भी नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं.

Advertisements