Vayam Bharat

दिल्ली AIIMS: बिजली गुल, ऑपरेशन थिएटर बंद, हालात बदतर, आज भी नहीं शुरू हो पाएगी सर्जरी

दिल्ली में मानसून की पहली बारिश का असर AIIMS पर भी दिखा. बारिश के कारण दिल्ली AIIMS के एक दो नहीं, 9 ऑपरेशन थिएटर बंद रहे. ऑपरेशन थिएटर बंद रहने की वजह से दर्जनों सर्जरी प्रभावित हुईं. खासकर उन मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा जिनकी सर्जरी होने वाली थी. बिजली बंद होने से न्यूरो सर्जरी ऑपरेशन थिएटरों को सुबह से शाम 6 बजे तक बंद करना पड़ा.

Advertisement

AIIMS के ट्रामा सेंटर के हालात खराब हैं. अभी तक वहां सर्जरी शुरू नहीं हो पाई है. AIIMS प्रशासन ने दावा किया है कि जैसे ही सर्जरी शुरू होगी वैसे ही वह इसकी जानकारी देंगे. दरअसल, AIIMS के ट्रामा सेंटर में ग्राउंड फ्लोर पर पानी भर गया, जिसके कारण पूरी बिल्डिंग की बिजली सप्लाई बंद करनी पड़ी. बिजली नहीं होने की वजह ऑपरेशन थियेटर बंद रहे. अस्पताल के स्टोर रूम तक में बारिश का पानी भर गया.

अस्पताल की तरफ से एक बयान जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि अस्पताल की सेवाएं बाधित रहेंगी. AIIMS ने अपने बयान में कहा है कि इमरजेंसी सर्जरी की आवश्यकता वाले मरीजों को सफदरजंग और दूसरे सरकारी अस्पतालों में जाना चाहिए. अब सवाल ये उठता है कि जब देश के टॉप अस्पतालों में गिने जाने वाले AIIMS का ये हाल है तो फिर अलग-अलग राज्यों से यहां इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों का क्या हाल होगा.

बीते दिन राष्ट्रीय राजधानी में हुई बारिश ने आमजन जीवन को तहस-नहस कर दिया. यहां तक की बारिश से जुड़ी घटनाओं में पांच लोगों की जान चली गई. सुबह-सुबह मानसून ने धमाकेदार एंट्री मारी, जिसे दिल्ली झेल नहीं सकी और पूरी पानी-पानी हो गई. ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हुई. कई इलाकों की सड़कें लबालब दिखाई दीं और घरों में पानी घुस गया. मानसून की पहली बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी. इसको लेकर राजनीति भी गरमा गई. आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रही है.

Advertisements