करनाल: दिल्ली से अंबाला जाने वाले यात्रियों के लिए राहत की खबर है. रेल हादसे के करीब सात घंटे बाद विभाग ने दिल्ली-अंबाला रूट को ठीक कर बहाल कर दिया है. ट्रैक को ठीक करने के बाद करनाल से अंबाला मालगाड़ी भेजकर रूट का ट्रायल किया जा चुका है. वहीं अंबाला से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा. अंबाला से दिल्ली रेल लाइन की अभी रिपेयरिंग जारी है. इस रूट पर ट्रेनों को जल्द बहाल कर दिया जाएगा.
मालगाड़ी का एक्सल टूटने से हुआ हादसा: अभी तक की जांच में सामने आया है कि करनाल के तरावड़ी रेलवे स्टेशन के पास चलती मालगाड़ी का एक्सल टूट गया. जिसके चलते जोर का झटका लगा और करीब दस कंटेनर ट्रैक पर जा गिरे. ये कंटेनर करीब 1 किलोमीटर के हिस्से में बिखरे हुए थे. कंटेनर के गिरने का अहसास होते ही ड्राइवर ने ट्रेन को रोका और इसकी जानकारी अधिकारियों को दी.
सूचना मिलते ही पुलिस और रेल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली लाइन और रेलवे ट्रैक को नुकसान पहुंचा है. जिसके ठीक कर दिया गया है. हादसे के बाद से रेलवे अधिकारियों ने दिल्ली से अमृतसर के बीच चलने वाली ट्रेनों का संचालन रोक दिया था.
चलती मालगाड़ी से गिरे कंटेनर: पटरी पर बिखरे कंटेनरों को हटा दिया गया है. ये घटना सुबह करीब 5 बजे के आसपास की बताई जा रही है. कंटेनर गिरने की वजह से बिजली के कई पोल टूट गए हैं. जिन्हें ठीक कर दिया गया है. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इस रेल हादसे के बाद से चंडीगढ़ से दिल्ली और दिल्ली से चंडीगढ़ जाने वाला रेलवे रूट बाधित हो गया था. जिसे अब बहाल कर दिया गया है.