Vayam Bharat

भीषण गर्मी के चपेट में दिल्ली और बिहार, हीट वेव के कारण 5 लोगों की मौत

देश का अधिकांश हिस्सा इस वक्त भीषण गर्मी और लू के चपेट में है। देश के कुछ हिस्सों में तो तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तो कुछ हिस्सों में 50 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. बिहार भी इससे अछूता नहीं है. भीषण गर्मी और लू के कारण लगातार बिहार में स्कूली बच्चे हो या आम नागरिक उनकी तबीयत बिगड़ने की खबर निकलकर सामने आ रही है. ताजा मामला है बिहार के औरंगाबाद का जहां लू लगने के कारण 5 लोगों की मृत्यु हो गई.

Advertisement

औरंगाबाद जिला अस्पताल के सिविल सर्जन भूषण श्रीवास्तव ने कहा समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा है कि “हीट स्ट्रोक के अब तक 103 मामले आए हैं. कुछ लोग इलाज के बाद चले गए और कुछ का इलाज जारी है. अबतक 5 लोगों की मृत्यु हुई है. हमारे यहां स्पेशल हीट वार्ड बनाए गए हैं जिसमें तमाम सुविधाएं हैं…”
https://twitter.com/AHindinews/status/1796534965720486149?t=28_VK0MLkJ_jKa90a8HDhg&s=19

आपको बता दे की 2 दिन पहले ही बिहार के बेगूसराय और कैमूर में कई स्कूली बच्चों के बेहोश होने की खबर आई थी. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव को बिहार के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था.

बढ़ती गर्मी लू के चपेट से राजधानी दिल्ली भी अछूता नहीं है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में तो तापमान 50 डिग्री सेल्सियस पर कर रहा है. दिल्ली वालों को एक तरफ जहां भीषण गर्मी परेशान कर रही है तो दूसरी तरफ उनके सामने जल की भीषण संकट उत्पन्न हो गई है. इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी हो या भारतीय जनता पार्टी दोनों ही राजनीति करने से बाज नहीं आ रही.

दिल्ली सरकार के तरफ से जहां आरोप लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा की तरफ से पानी की सप्लाई में कटौती की जा रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी दिल्ली में जल संकट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आरे हाथों ले रही है. भाजपा का कहना है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जल संकट का समाधान नहीं ढूंढ रहे हैं बल्कि आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं.

Advertisements