Left Banner
Right Banner

‘अपनी सीट बदल सकते हैं अरविंद केजरीवाल’, दिल्ली चुनाव से पहले BJP नेता प्रवेश वर्मा का दावा

भाजपा नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को दावा किया कि आम आदमी पार्टी सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी विधानसभा चुनाव में अपनी सीट बदल सकते हैं और नई दिल्ली सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे. केजरीवाल 2013 से नई दिल्ली सीट से विधायक हैं और लगातार चौथी बार इस सीट से आप के उम्मीदवार हैं. हालांकि प्रवेश वर्मा के पोस्ट पर आप की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.

दरअसल, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे वर्मा ने दावा किया है कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने उन्हें नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहने को कहा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सूत्रों ने मुझे बताया है कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं. मैं बस केजरीवाल जी से कहना चाहता हूं कि कृपया नई दिल्ली विधानसभा सीट से भागें नहीं. लोकतांत्रिक गरिमा के साथ चुनाव लड़ें.”

बता दें कि केजरीवाल ने गुरुवार को वर्मा पर नई दिल्ली में महिलाओं को 1,100 रुपये बांटने का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके पिता को उनके जैसे देशद्रोही बेटे के लिए शर्म आती. आप ने वर्मा के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में शिकायत भी दर्ज कराई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि चुनाव से पहले केजरीवाल के निर्वाचन क्षेत्र में नकदी बांटी जा रही थी. पार्टी ने मांग की है कि एजेंसी वर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज करे.

इस पर प्रवेश वर्मा ने कहा है कि यह पैसा उनके पिता साहिब सिंह वर्मा द्वारा स्थापित सामाजिक संगठन राष्ट्रीय स्वाभिमान द्वारा महिलाओं को दिया गया था. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता लागू होने तक वह जरूरतमंद महिलाओं की मदद करते रहेंगे.

गौरतलब है कि 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं. कांग्रेस ने नई दिल्ली से तीन बार दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मैदान में उतारा है.

Advertisements
Advertisement