दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर पदयात्रा के दौरान हमले की कोशिश की गई है. आम आदमी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा की ओर से भेजे गए गुंडों ने अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है.
अरविंद केजरीवाल जी पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है। यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है।
अगर अरविंद केजरीवाल जी को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी। हम डरने वाले नहीं हैं—आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी। #AttackOnKejriwal
— Manish Sisodia (@msisodia) October 25, 2024
AAP नेता मनीष सिसोदिया ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हुआ हमला बेहद निंदनीय और चिंताजनक है. यह साफ है कि भाजपा ने अपने गुंडों से यह हमला कराया है. अगर अरविंद केजरीवाल को कुछ होता है, तो उसकी पूरी ज़िम्मेदारी भाजपा पर होगी. हम डरने वाले नहीं हैं. आम आदमी पार्टी अपने मिशन पर डटी रहेगी.
भाजपा केजरीवाल की जान लेना चाहती हैः सीएम आतिशी
भाजपा ने आज @ArvindKejriwal जी पर विकासपुरी की पद यात्रा में हमला करवाया। पहले अरविंद केजरीवाल पर फ़र्ज़ी केस किया, उनको गिरफ़्तार किया, उनकी इन्सुलिन रोक कर उनको मारने की साज़िश रची और जब कोर्ट ने रिहा कर दिया तो भाजपा अपने गुंडों से हमला करवा रही है।
भाजपा वालों: दिल्ली वाले…
— Atishi (@AtishiAAP) October 25, 2024
दिल्ली की सीएम आतिशी ने कहा कि आज पदयात्रा में अरविंद केजरीवाल पर भाजपा के गुंडों ने हमला किया. भाजपा ने पहले उन्हें फर्जी मामलों में गिरफ्तार करवाया. वे जेल में थे और जेल में उन्हें इंसुलिन नहीं दी गई. जब वे कोर्ट गए तो उन्हें इंसुलिन मिली. भाजपा अरविंद केजरीवाल के काम को रोकना चाहती है. भाजपा केजरीवाल की जान लेना चाहती है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल पर कई बार हमले की कोशिश की गई और हर बार जांच में पता चला कि इन हमलों में भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे हैं. कुछ भाजपा कार्यकर्ता अरविंद केजरीवाल को माला पहनाने आए और उन्होंने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उन पर हमला करना शुरू कर दिया.
विकासपुरी पदयात्रा के दौरान हुआ हमला
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा से जुड़े लोगों ने विकासपुरी पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हमला करने की कोशिश की है. उन्होंने कहा कि जब ED, CBI और जेल से भी बात नहीं बनी, तो अब भाजपा वाले अरविंद केजरीवाल पर हमले करवा रहे हैं. अगर केजरीवाल को कुछ भी होता है, तो उसके लिए भाजपा सीधे तौर पर जिम्मेदार होगी.
‘केजरीवाल पर हमला कायराना’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल जब तिहाड़ जेल में थे, तब उनका इंसुलिन बंद कर दिया गया, ये कोशिश की गई कि उनकी किडनी खराब हो जाएं, अब इस तरह का हमला कायराना है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि उन्हें जनता का प्यार मिल रहा है, वह लगातार जनता के बीच जा रहे हैं.
AAP के दावे पर क्या बोली बीजेपी?
अरविंद केजरीवाल पर कहीं कोई हमला नहीं हुआ है, यह जनविरोध है जो चुनाव प्रचार शुरू होने से धीरे धीरे और बढ़ रहा है।
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी और उनके विधायक व्यापक एंटीइंकबेंसी से घिरे हैं।
केजरीवाल को खुद भी चुनाव नहीं लड़ना चाहिए और सभी 58 विधायकों के भी टिकट काटने…
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) October 25, 2024
अरविंद केजरीवाल पर हमले के दावे पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि लोग अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछना चाहते थे, लेकिन AAP इसे हमला बता रही है. लोग चाहते थे कि अरविंद केजरीवाल और उनके विधायक उन्हें दिया जा रहा गंदा पानी पिएं.
पश्चिम जिले में आज केजरीवाल का कोई दौरा नहीं हुआः डीसीपी
इस मामले को लेकर पश्चिमी दिल्ली डीसीपी ने कहा कि आज पश्चिम जिले में अरविंद केजरीवाल का कोई दौरा नहीं हुआ और थाना विकासपुरी में ऐसी कोई घटना सामने नहीं आई है.