देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. वसंत विहार इलाके से ये दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिवा कैंप के पास फुटपाथ पर सो रहे 5 लोगों को एक नशे में धुत ऑडी कार चालक ने बेरहमी से कुचल दिया. यह हादसा 9 जुलाई की देर रात करीब 1:45 बजे का बताया जा रहा है.
पुलिस ने बताया कि कार चालक की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जिसे मौके पर ही पकड़ लिया गया. पीटीआई के अनुसार, मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि वह घटना के वक्त शराब के नशे में धुत था.
हादसे में ये लोग हुए घायल
#WATCH | Delhi | People sleeping on the footpath, near the Indian Oil Petrol Pump, in front of Shiva Camp, Vasant Vihar, were crushed by an Audi car. The victims are Ladhi (age 40 years), Bimla (age 8 years), Sabami (age 45 years), Narayani (age 35 years), and Ramchander (age 45… https://t.co/sgGWg4qLW9 pic.twitter.com/HGFdb4Feb3
— ANI (@ANI) July 13, 2025
घायलों में दो दंपति और एक 8 साल की बच्ची शामिल है. पुलिस के अनुसार पीड़ितों की पहचान लाधी (40), उसकी बेटी बिमला (8), पति सबामी उर्फ चिरमा (45), राम चंद्र (45) और उसकी पत्नी नारायणी (35) के रूप में हुई है. ये सभी लोग मूलत राजस्थान के रहने वाले हैं और फिलहाल दिल्ली में मजदूरी कर गुजर-बसर कर रहे थे. आस पास के लोगों ने बताया कि कुछ लोग सो रहे थे जिन्हें एक सफेद रंग की कार (ऑडी) ने तेज रफ्तार में आ कर रौंद दिया.
चालक पर मामला दर्ज, कानूनी प्रक्रिया शुरू
पुलिस ने बताया कि ऑडी कार चला रहा व्यक्ति उत्सव शेखर (40) था, जिसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि घटना के वक्त वह शराब के नशे में था. आरोपी के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने, गंभीर चोट पहुंचाने और अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसे के बाद कार चालक मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस की तत्परता से उसे दबोच लिया गया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और फुटपाथ पर रहने वाले लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. पुलिस अब मामले की जांच कर रही है और ऑडी कार को जब्त कर लिया गया है.