दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में मंत्री राजकुमार आनंद ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी पार्टी के रुख पर सवाल उठाए. उनके पास समाज कल्याण मंत्रालय की जिम्मेदारी थी. मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वो किसी पार्टी में नहीं जा रहे हैं.
मीडिया से बातचीत में राजकुमार आनंद ने कहा, “मैं राजकुमार आनंद मैं दिल्ली सरकार में मंत्री हूं, मेरे पास 7 पोर्टफोलियो है लेकिन आज मैं बहुत व्यथित हूं इसलिए मैं आज आपको अपना दुख साझा करने आया हूं… मैं राजनीति में तब आया था जब अरविंद केजरीवाल जी ने कहा था की राजनीति बदलेगी लेकिन आज मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि राजनीति तो नहीं बदली लेकिन राजनेता बदल गए… आम आदमी पार्टी का जन्म भी भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से हुआ था लेकिन आज ही पार्टी खुद भ्रष्टाचार के दलदल में फंस चुकी है.”
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
उन्होंने कहा, “मेरे लिए मंत्री पद पर रहकर इस सरकार में रहकर काम असहज हो गया है, मैं इस पार्टी, इस सरकार से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मैं भ्रष्ट आचरणों में अपना नाम नहीं जुड़ना चाहता. मैं नहीं समझता कि हमारे पास शासन करने की कोई नैतिक ताकत बची है.”
राजकुमार आनंद के इस्तीफे के बाद आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और केजरीवाल सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि हमने पहले ही कहा कि केजरीवाल को जेल भेजकर ये लोग पार्टी तोड़ने और दिल्ली व पंजाब की सरकारें गिराने का प्रयास करेंगे.